Rescue Of Dolphin In Pratapgarh: प्रतापगढ़ में वन विभाग टीम ने किया डॉल्फिन का रेस्क्यू, देखें VIDEO - प्रतापगढ़ में डॉल्फिन का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में वन विभाग की टीम ने आखिरकार रविवार को डॉल्फिन का सफल रेस्क्यू कर लिया है. साथ ही टीम ने डॉल्फिन को सकुशल गंगा नदी में छोड़ दिया है. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली. इस दौरान डीएफओ जगदंबा श्रीवास्तव ने बताया कि डॉल्फिन 7 फीट 8 इंच की है और मादा है. बता दें कि सगरा - रजवाहा नहर की पटरी पर गांव के बच्चे शनिवार को टहल रहे थे, तभी नहर में एक विशालकाय मछली दिखी. बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोग मछली के पीछे-पीछे दौड़ने लगे. नहर के कुछ स्थानों पर पानी कम था. जिसके चलते मछली साफ देखी गई. जिसके बाद लोगों को पता चल कि वह डॉल्फिन है. इस दौरान बच्चों और ग्रामीणों ने डॉल्फिन का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर किया था. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.