बहराइच में दबंगों ने दलित युवक के चेहरे पर कालिख पोतकर घुमाया, Video Viral - युवक के चेहरे पर लगाई कालिख
🎬 Watch Now: Feature Video
बहराइचः हरदी थाना क्षेत्र राजी चौराहा पर दबंगों ने एक युवक एक दलित शख्स को मारा पीटा और उसके मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया. वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया परवायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दी. पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें दो आरोपी राकेश और रेनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि आरोपियों ने चोरी के शक में उसे मारा पीटा और कालिख पोतकर घुमाया. उन्होंने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST