फिरोजाबाद में बढ़ी अमृत सरोवरों की संख्या, 75 की बजाय बनेंगे 166 सरोवर - firozabad news today
🎬 Watch Now: Feature Video
गांव के बाहर खूबसूरत नजारा देखने को मिल सके, इसके लिए हर जनपद में यूपी सरकार मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवरों की स्थापना करा रही है. फिरोजाबाद में पहले जहां 75 तालाबों को इस योजना के तहत तैयार करने का लक्ष्य रखा था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 166 कर दिया गया है. इन तालाबों को बेहद खूबसूरत बनाया जाएगा, जो प्राकृतिक सौंदर्य की छटा को बिखेरेंगे. इन तालाबों में साफ और स्वच्छ पानी भरा जाएगा. साथ ही तालाबों के इर्द-गिर्द हरे भरे पेड़ पौधे रोपित किए जाएंगे. रोशनी के लिए लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे रात के समय यह तालाब और आसपास का इलाका जगमगता रहे. लोगों के बैठने के लिए ब्रेंच भी बनाई जाएगी. मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि इस योजना के तहत 99 तालाबों को चिह्नित कर उनमें से 66 पर काम भी चल रहा है. 'अपना तालाब, स्वच्छ तालाब' स्कीम के तहत 86 और तालाबों को चयनित किया गया है. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST