गोरखपुर में धू-धू कर जली एंबुलेंस, देखें वीडियो - फॉरेस्ट क्लब के पास जली एंबुलेंस
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुरः जनपद के खोराबार क्षेत्र (Khorabar area)के गोरखपुर-देवरिया फोरलेन (Gorakhpur-Deoria Fourlane) पर शनिवार की शाम को फॉरेस्ट क्लब (Forest Club) के पास एक एंबुलेंस धू धू कर जलने लगी. इस दौरान अफरा-तफरी के बीच थोड़ी देर तक फोरलेन पर आवागमन रुक गया. उस दौरान एंबुलेंस में कोई भी मरीज नहीं था. एंबुलेंस चालक पिंटू शर्मा और टेक्नीशियन सरवन कुमार ने किसी तरह ऑक्सीजन सिलेंडर व खुद को जलती एंबुलेंस से बचाया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर जल रही एंबुलेंस की आग को काबू में किया. एंबुलेंस में आग लगने की जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST