एटा फेक एनकाउंटरः मृतक के परिजनों ने दोषियों को फांसी और नौकरी की मांग उठाई
🎬 Watch Now: Feature Video
एटा जिला वर्तमान में कासगंज के सिढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पहलोई में 2006 में सुरेंद्र ईंट भट्ठे पर पुलिस एनकाउंटर (Etah Fake Encounter) में राजाराम पुत्र भगवानदास शर्मा की मौत हो गई थी. इस मामले को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट (CBI Special Court) ने फर्जी मानने हुए अपहरण कर हत्या के आरोप में सिढ़पुरा थाने में तैनात तत्कालीन थानाध्यक्ष पवन सिंह सहित 9 पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए 5 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास और 4 पुलिसकर्मियों को 5-5 साल की सजा सुनाई है. फैसला आने के बाद ईटीवी भारत पीड़ित परिवार के घर पहुंचा. पीडित परिवार की तरफ से मृतक की पत्नी सन्तोष कुमारी, 2 बेटियां सुनीता, पूनम, 2 बेटे रोहित और मोहित कोर्ट के इस निर्णय से संतुष्ट नजर आए. पीडित परिवार ने कहा कि जो घाव इन पुलिसकर्मियों ने मुझे और मेरे परिवार को दिए हैं. उसे देखते हुए इन्हें फांसी की सजा दी जाए. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST