स्वर्ण जड़ित गरुड़ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकले भगवान रंगनाथ - etv bharat up news
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा. श्री रंगनाथ मंदिर के ब्रह्मोत्सव के तहत तीसरे दिन प्रात: काल भगवान रंगनाथ स्वर्ण जड़ित गरुड़ वाहन पर विराजमान होकर निकले. भगवान रंगनाथ को वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य गरुड़जी पर विराजमान कराया गया. इसके बाद भगवान निज मंदिर से निकलकर बारहद्वारी स्थित मंडप के सामने पहुंचे जहां मंदिर के पुजारियों द्वारा सस्वर पाठ किया गया. करीब 15 मिनट तक पाठ करने के बाद सवारी ने बड़े बगीचा के लिए प्रस्थान किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST