दूसरी मंजिल से गिरा युवक तो भाई ने बांहें फैलाकर बचा ली जान, देखिये वीडियो - चंगारामकुलम
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के मलप्पुरम में छत से गिरे युवक को उसके भाई के द्वारा बचा लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घटना रविवार को मलप्पुरम जिले के चंगारामकुलम में हुई. घटना के मुताबिक सादिक अपने घर के बाहर खड़े थे, इसी दौरान उनका छोटा भाई शफीक घर की दूसरी मंजिल में छत की सफाई कर रहा था तभी वह छत से नीचे गिर पड़ा. लेकिन नीचे जमीन पर खड़े भाई सादिक ने शफीक को सीधे जमीन पर गिरने से बचाने के लिए अपनी बांहें फैला दीं जिससे शफीक गंभीर रूप से घायल होने से बच गया. वहीं भाई को बांहों में लेने के साथ जमीन पर गिरे सादिक को मामूली चोटें आई हैं. घटना पर शफीक ने कहा उनके भाई के द्वारा समय पर बांहें फैलाने और भगवान की कृपा से वह अभी भी जीवित है. घटना घर से सीसीटीवी में कैद हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST