चोरी करने की ऐसा सजा, चोर को ट्रक के आगे बांधकर लटकाया, देखें वीडियो - kendrapada youth punished for stealing mobile
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा में एक मोबाइल चोरी करने वाले चोर को हैरान कर देने वाली सजा दी गई. कुछ ट्रक चालकों ने चोर को ट्रक के आगे बांधकर लटका दिया और गाड़ी चलाना शुरू कर दिया. ये पूरा दृश्य एक चालक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, केंद्रापड़ा जिला के मार्शाघाई में महानदी पुल पर एक शख्स को कुछ ट्रक चालकों ने मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद उसे सजा के तौर पर उसके गले में जूतों का हार पहनाया और उसे एक ट्रक के आगे बांधकर लटका दिया. इसके बाद महानदी पुल पर उस ट्रक को करीब 15-20 मिनट तक चलाया गया. चोरी करने वाला शख्स उसी जिले के टिकरपंगा इलाके का रहने वाला है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST