वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजघाट स्थित आदि केशव घाट पर तीन दोस्त के साथ नहाने आया 14 वर्षीय जफर गंगा नदी मे नहाते वक्त सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में जाने से डूब गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
नदी में डूबने से युवक की मौत
- जैतपुरा क्षेत्र का रहने वाला 14 साल का जफर रविवार की देर शाम गंगा में नहाने गया था.
- इस दौरान तीनों दोस्त गंगा में नहाते वक्त सेल्फी ले रहे थे.
- सेल्फी लेने के दौरान जफर कब गहरे पानी में चला गया, उसे खुद इस बात का अंदाजा नहीं लगा और देखते ही देखते वो डूबने लगा.
- इस दौरान उसके साथ मौजूद एक अन्य दोस्त ने बचाने का प्रयास किया जिसमें बचाते वक्त वो भी डूबने लगा.
- दोनों को डूबते देख तीसरा दोस्त शोर मचाने लगा.
- घाट पर बैठे मल्लाहों ने आवाज सुन कर एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन जाफर गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गया.
घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची और थाना प्रभारी ने गोताखोर महेंद्र और गजानंद को लगाया. जब पानी से जफर को बाहर निकाला तो लोगों को लगा की उसकी सांसे चल रही हैं. जिस वजह से उसे तत्काल शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जफर को मृत घोषित कर दिया.