ETV Bharat / state

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सिम्स के जरिये होगी हवाओं की निगरानी, प्रदूषण पर होगा कंट्रोल

author img

By

Published : May 28, 2023, 7:34 PM IST

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन (सिम्स) लगाई गई है. ये मशीन जहां वायु की गुणवत्ता की सटीक जानकारी देगी. तो वहीं पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत रहने के लिए जागरूक भी करेंगी.

पर्यावरण की निगरानी के लिए स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन
पर्यावरण की निगरानी के लिए स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण की निगरानी के लिए स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन

वाराणसी: वाराणसी रेलवे स्टेशन पर नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. एक ओर जहां नई तकीनीकी का प्रयोग करते हुए रेस्टोरेंट बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर वाराणसी अब हवा की शुद्धता की जांच के लिए मशीन की स्थापना की गई है. वाराणसी मंडल में पहली बार वातावरण की निगरानी के लिए स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन (सिम्स) लगाई गई है. यह मशीन जहां वायु की गुणवत्ता की सटीक जानकारी देगी. वहीं, पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत रहने के लिए जागरूक भी करेगी. इस मशीन को लगाने का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की भीड़ को न सिर्फ सुरक्षित रखना है, बल्कि प्रदूषण से होने वाली समस्याओं को भी दूर करना है.

स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन (सिम्स)
स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन (सिम्स)
पर्यावरण में हो रहे बदलाव पर निगरानी: जनसूचना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पर्यावरण की निगरानी के लिए सेंसर बेस्ड एक यंत्र लगाया है. इससे हम पर्यावरण में हो रहे बदलाव के बारे में पता कर सकेंगे. इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स, पीएम 2.5, पीएम 2.10, NO2, CO2 की क्या स्थिति है, सबके बारे में पता किया जा सकेगा. अगर यह इंडेक्स खतरे के लेवल से ऊपर हो जाएगा तो इसके लिए जन जागरूकता फैलाएंगे. गाड़ियों की संख्या कम कराने के साथ ही और भी उपाय किए जाएंगे. वाराणसी डिवीजन में यह पहला प्रयोग है जोकि रेलवे स्टेशन पर लगा हुआ है. इसक उद्देश्य पर्यावरण की निगरानी रखना है.
वाराणसी रेलवे स्टेशन
वाराणसी रेलवे स्टेशन
कैसे होगी पर्यावरण की निगरानी: स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन (सिम्स) द्वारा पर्यावरण निगरानी की जाती है. इसमें किसी भी प्रकार के डेटा को कैप्चर करना शामिल है. जो यह दिखाने में योगदान देता है कि हमारे आसपास की दुनिया कैसे व्यवहार करती है. इसके साथ ही स्मार्ट निगरानी से यह भी पता लगाया जाता है कि प्रदूषण हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है. इसके साथ ही इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है. पर्यावरण निगरानी में वायु प्रदूषण को शामिल किया गया है. वाराणसी में इसके माध्यम से प्रदूषण के स्तर की जांच की जाएगी. इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण स्तर पर रोक लगाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: दशाश्वमेध घाट के ऊपर तैयार हो रहा बेहतरीन फूड कोर्ट, अब गंगा व्यू के साथ पर्यटक लेंगे बनारसी स्वाद का मजा

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण की निगरानी के लिए स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन

वाराणसी: वाराणसी रेलवे स्टेशन पर नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. एक ओर जहां नई तकीनीकी का प्रयोग करते हुए रेस्टोरेंट बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर वाराणसी अब हवा की शुद्धता की जांच के लिए मशीन की स्थापना की गई है. वाराणसी मंडल में पहली बार वातावरण की निगरानी के लिए स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन (सिम्स) लगाई गई है. यह मशीन जहां वायु की गुणवत्ता की सटीक जानकारी देगी. वहीं, पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत रहने के लिए जागरूक भी करेगी. इस मशीन को लगाने का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की भीड़ को न सिर्फ सुरक्षित रखना है, बल्कि प्रदूषण से होने वाली समस्याओं को भी दूर करना है.

स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन (सिम्स)
स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन (सिम्स)
पर्यावरण में हो रहे बदलाव पर निगरानी: जनसूचना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पर्यावरण की निगरानी के लिए सेंसर बेस्ड एक यंत्र लगाया है. इससे हम पर्यावरण में हो रहे बदलाव के बारे में पता कर सकेंगे. इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स, पीएम 2.5, पीएम 2.10, NO2, CO2 की क्या स्थिति है, सबके बारे में पता किया जा सकेगा. अगर यह इंडेक्स खतरे के लेवल से ऊपर हो जाएगा तो इसके लिए जन जागरूकता फैलाएंगे. गाड़ियों की संख्या कम कराने के साथ ही और भी उपाय किए जाएंगे. वाराणसी डिवीजन में यह पहला प्रयोग है जोकि रेलवे स्टेशन पर लगा हुआ है. इसक उद्देश्य पर्यावरण की निगरानी रखना है.
वाराणसी रेलवे स्टेशन
वाराणसी रेलवे स्टेशन
कैसे होगी पर्यावरण की निगरानी: स्मार्ट पर्यायवरण निगरानी मशीन (सिम्स) द्वारा पर्यावरण निगरानी की जाती है. इसमें किसी भी प्रकार के डेटा को कैप्चर करना शामिल है. जो यह दिखाने में योगदान देता है कि हमारे आसपास की दुनिया कैसे व्यवहार करती है. इसके साथ ही स्मार्ट निगरानी से यह भी पता लगाया जाता है कि प्रदूषण हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है. इसके साथ ही इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है. पर्यावरण निगरानी में वायु प्रदूषण को शामिल किया गया है. वाराणसी में इसके माध्यम से प्रदूषण के स्तर की जांच की जाएगी. इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण स्तर पर रोक लगाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: दशाश्वमेध घाट के ऊपर तैयार हो रहा बेहतरीन फूड कोर्ट, अब गंगा व्यू के साथ पर्यटक लेंगे बनारसी स्वाद का मजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.