ETV Bharat / state

महिला के प्रेमी ने चाकू से पति का काटा गला, फिर भी नहीं मरा तो ईंट से कूचा सिर - पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या

वाराणसी पुलिस ने 21 मई को हुए ताराचन्द्र हत्याकांड का रविवार को खुलासा कर दिया. रोजाना की मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी थी. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले मृतक को जमकर शराब पिलाई गई थी. पुलिस ने इस संबंध में मृतक की पत्नी समेत 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 5:20 PM IST

वाराणसी: पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. बीते 21 मई को ताराचन्द्र बिन्द का शव ग्राम खनाव रेड क्रास सोसाइटी की खंडहर नूमा बिल्डिंग के पीछे से मिला था. इस सम्बन्ध में थाना रोहनियां पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था. हत्या के मामले में पुलिस ने महिला का कातिल प्रेमी, मृतक की पत्नी और एक अन्य शख्स को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और आलाकत्ल (चाकू) भी बरामद किया है.

प्रताड़ना से तंग होकर बनाई हत्या की योजना

मामला रोहनियां थाना क्षेत्र के छतेरी मानापुर गांव है. इस संबंध में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पता चला कि मृतक की पत्नी का प्रेम सम्बन्ध उसके गांव के अजय यादव उर्फ पप्पू निवासी दीनापुर थाना करण्डा गाजीपुर के साथ है. पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था. वह अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता-पीटता था. इसी बात से परेशान होकर मृतक की पत्नी ने अपने पति को मारने की योजना बनाई. इस संबंध में पत्नी ने अपने प्रेमी अजय कुमार से बात की तो वह इसके लिए तैयार हो गया. अजय ने अपने दोस्त दीपक उर्फ दीपू बिन्द को भी ताराचन्द्र की हत्या में शामिल किया. दोनों ने शीतला धाम मन्दिर पर गंगा किनारे ताराचन्द्र की हत्या कर गंगा में शव को बहाने की योजना बनायी थी.

हत्या कर कोरोना से मौत दिखाने की थी तैयारी

युवक की पत्नी की प्लानिंग थी कि 20 मई को शीतला धाम मन्दिर पर वह अपनी बेटी का मुंडन कराने के लिए जाएगी. इसी दौरान वह दोनों शीतला धाम मन्दिर पर गंगा किनारे ताराचन्द्र की हत्या कर गंगा में शव को बहा देंगे. जिससे कि लोगों को लगे कि ताराचन्द्र की कोरोना से मृत्यु हो गयी है और शव को गंगा में बहा दिया गया है. लेकिन 20 मई को बारिश की वजह से वह मुंडन कराने नहीं जा पाई. इसलिए उस दिन का प्लान फेल हो गया.

चाकू से गर्दन काटी गर्दन

अगले दिन 21 मई को पत्नी शीतला धाम मन्दिर में पति ताराचंद्र के साथ अपनी बच्ची का मुन्डन कराने के लिए शीतला धाम मंदिर पहुंची. इसी दौरान पत्नी का प्रेमी और उसका दोस्त दीपू भी वहां पहुंच गए. मंदिर में लोगों की भीड़ होने के कारण अजय और दीपू घटना को अंजाम नहीं दे सके. अजय एवं दीपू ने मिलकर प्रेमिका को बच्चो के साथ ऑटो में बैठाकर ससुराल भेज दिया. इसके बाद अजय और दीपू ताराचन्द्र को अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर खनाव ले गये. जहां खनाव में खंडहर नुमा अस्पताल के पीछे दोनों ने ताराचन्द्र को शराब पिलाई. नशे में धुत ताराचन्द्र की मौका मिलते ही अजय ने चाकू से गर्दन काट दी. ताराचन्द्र मौके पर गिरकर तड़पने लगा तो दीपू ने उसके सिर पर ईंट से तीन बार वार किया, जिससे ताराचन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.

वाराणसी: पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. बीते 21 मई को ताराचन्द्र बिन्द का शव ग्राम खनाव रेड क्रास सोसाइटी की खंडहर नूमा बिल्डिंग के पीछे से मिला था. इस सम्बन्ध में थाना रोहनियां पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था. हत्या के मामले में पुलिस ने महिला का कातिल प्रेमी, मृतक की पत्नी और एक अन्य शख्स को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और आलाकत्ल (चाकू) भी बरामद किया है.

प्रताड़ना से तंग होकर बनाई हत्या की योजना

मामला रोहनियां थाना क्षेत्र के छतेरी मानापुर गांव है. इस संबंध में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पता चला कि मृतक की पत्नी का प्रेम सम्बन्ध उसके गांव के अजय यादव उर्फ पप्पू निवासी दीनापुर थाना करण्डा गाजीपुर के साथ है. पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था. वह अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता-पीटता था. इसी बात से परेशान होकर मृतक की पत्नी ने अपने पति को मारने की योजना बनाई. इस संबंध में पत्नी ने अपने प्रेमी अजय कुमार से बात की तो वह इसके लिए तैयार हो गया. अजय ने अपने दोस्त दीपक उर्फ दीपू बिन्द को भी ताराचन्द्र की हत्या में शामिल किया. दोनों ने शीतला धाम मन्दिर पर गंगा किनारे ताराचन्द्र की हत्या कर गंगा में शव को बहाने की योजना बनायी थी.

हत्या कर कोरोना से मौत दिखाने की थी तैयारी

युवक की पत्नी की प्लानिंग थी कि 20 मई को शीतला धाम मन्दिर पर वह अपनी बेटी का मुंडन कराने के लिए जाएगी. इसी दौरान वह दोनों शीतला धाम मन्दिर पर गंगा किनारे ताराचन्द्र की हत्या कर गंगा में शव को बहा देंगे. जिससे कि लोगों को लगे कि ताराचन्द्र की कोरोना से मृत्यु हो गयी है और शव को गंगा में बहा दिया गया है. लेकिन 20 मई को बारिश की वजह से वह मुंडन कराने नहीं जा पाई. इसलिए उस दिन का प्लान फेल हो गया.

चाकू से गर्दन काटी गर्दन

अगले दिन 21 मई को पत्नी शीतला धाम मन्दिर में पति ताराचंद्र के साथ अपनी बच्ची का मुन्डन कराने के लिए शीतला धाम मंदिर पहुंची. इसी दौरान पत्नी का प्रेमी और उसका दोस्त दीपू भी वहां पहुंच गए. मंदिर में लोगों की भीड़ होने के कारण अजय और दीपू घटना को अंजाम नहीं दे सके. अजय एवं दीपू ने मिलकर प्रेमिका को बच्चो के साथ ऑटो में बैठाकर ससुराल भेज दिया. इसके बाद अजय और दीपू ताराचन्द्र को अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर खनाव ले गये. जहां खनाव में खंडहर नुमा अस्पताल के पीछे दोनों ने ताराचन्द्र को शराब पिलाई. नशे में धुत ताराचन्द्र की मौका मिलते ही अजय ने चाकू से गर्दन काट दी. ताराचन्द्र मौके पर गिरकर तड़पने लगा तो दीपू ने उसके सिर पर ईंट से तीन बार वार किया, जिससे ताराचन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.