वाराणसी: गंगा की लहरों पर चलने वाली वॉटर टैक्सी अब पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को इसका पहला ट्रायल होने जा रहा है. 10 दिनों तक ट्रायल के बाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की रिपोर्ट के बाद इसकी उद्घाटन की तिथि को निर्धारित किया जाएगा. कमिश्नर कौशल राज शर्मा और अन्य अधिकारियों ने बुधवार को ही नमो घाट पहुंचकर वॉटर टैक्सी की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था. इसके साथ ही वॉटर टैक्सी का स्थाई किराया और रूट भी निर्धारित कर दिया गया है.
दरअसल, शहर के जाम को खत्म करने के उद्देश्य से वॉटर टैक्सी के संचालन का फैसला किया गया है. यहां आने वाले पर्यटकों और आम लोगों के लिए सड़क मार्ग की जगह गंगा के रास्ते एक जगह से दूसरी जगह जाने में इससे सुविधा होगी. इसके लिए गुजरात के भावनगर से 10 वाटर टैक्सी पिछले दिनों वाराणसी पहुंची थीं. फिलहाल ये वॉटर टैक्सी नमो घाट और अन्य घाटों के आसपास पार्क की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः सावन में महंगा होगा बाबा विश्वनाथ का दर्शन-अनुष्ठान, मंगला आरती के रेट दोगुना
वॉटर टैक्सी के उद्घाटन की तैयारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से होना है. हालांकि, यह उद्घाटन पहले ही होना था. लेकिन रूट और किराया निर्धारित ना होने के कारण इसे आगे बढ़ाया गया. फिलहाल वॉटर टैक्सी सजधज कर तैयार है. गुरुवार से 10 दिनों तक इसका ट्रायल किया जाएगा, इसके बाद इसे गंगा की लहरों पर चलाने सवारी की यात्रा के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मिनी सदन की बैठक में 550 करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर, मेयर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश