वाराणसीः स्वास्थ्य महकमे में रविवार को उस समय हड़कंप का माहौल हो गया, जब दवाइयों के जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. ये वीडियो बड़ा गांव के हरहुआ पीएचसी परिसर का बताया जा रहा है. जहां पर बड़ी मात्रा में दवाइयों और इंजेक्शन को जलाया जा रहा था. दवाओं को जलाने के दौरान निकलने वाले धुएं को देख काफी मात्रा में ग्रामीण जमा हो गए और बवाल करने लगे. जहां घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और मामले को शांत कराया.
आपको बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर बड़ा गांव के हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें पीएचसी परिसर में सैकड़ों पैकेट दवाइयां, इंजेक्शन जलाई जा रही थी. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दी. इसके साथ ही मौके पर मौजूद डॉक्टरों संग हंगामा भी शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची. जैसे-तैसे समझा कर ग्रामीणों को शांत कराया गया.
इस बाबत सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताय कि हमें घटना की जानकारी मिली है. इसको लेकर वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसीस बातें सामने आ रही हैं कि ये एक्सपायरी डेट की दवा थी. लेकिन कुछ भी हो इन दवाओं को जलाना नहीं चाहिए था, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के 20 संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे के उड़े होश
आपको बता दें कि बीते दिनों सारनाथ थाना क्षेत्र में भी कई पेटी दवाओं को खेतों में फेंक दिया गया था. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा था. इसी क्रम में बड़ागांव क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर हमेशा ही ऐसे दवाओं को जलाया जाता है. जिसकी वजह से इससे निकलने वाले जहरीले धुएं से हम सभी को काफी दिक्कतें होती हैं. हमने कई बार इसको लेकर के शिकायत भी की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.