ETV Bharat / state

विश्वनाथ धाम निर्माण के 1 साल पूरे होने पर मनेगा जश्न, दिखेगी भव्यता - completion of one year of Vishwanath Dham

वाराणसी में विश्वनाथ धाम को तैयार हुए 1 वर्ष पूरा होने पर मंदिर प्रशासन विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन कराने की तैयारी हो रही है. यह आयोजन 2 दिनों तक होंगे. इसके लिए धाम को झालरों और लाइटों से सजाया जा रहा है.

Etv Bharat
विश्वनाथ धाम की भव्यता
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 10:04 PM IST

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की भव्यता हर दिन बढ़ती ही जा रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही वृद्धि इस बात का सबूत है कि विश्वनाथ धाम के निर्माण ने बनारस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. इन सबके बीच अब 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम को तैयार हुए 1 वर्ष पूरा हो जाएगा. 1 साल का जश्न बड़े ही शानदार तरीके से मनाई जाने की तैयारी भी की जा रही है. इसमें लोकार्पण के समय हुई सजावट की तर्ज पर विश्वनाथ धाम को सजावट की जाएगी.इस 1 वर्ष के सफर में विश्वनाथ धाम एक-एक करके कई सुविधाएं अपने श्रद्धालुओं तक पहुंचा रहा है. 1 साल पूरा होने के बाद भी श्रद्धालुओं को मिलने वाली सेवाएं जारी रहेंगी.

विश्वनाथ धाम के एक साल पूरा होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

दरअसल 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था. इस 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम को बने हुए 1 साल पूरा होने जा रहा है. इसे लेकर विविध आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है. इस बारे में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ सुनील वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की गई है. विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 2 दिनों तक किया जाएगा.

इसमें 13 तारीख को विश्वनाथ धाम की भव्य तरीके से सजावट की जाएगी और बिलकुल उसी तरह का एहसास होगा, जैसा लोकार्पण के समय था. पूरे परिसर को फूल मालाओं और बिजली की झालरों से सजाया जाएगा. इसके अलावा कई बड़े कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है जिनमें कैलाश खेर और मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज रघुवंशी के नाम शामिल हैं. यह कन्फर्मेशन के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा को भी आगे बढ़ाया जाएगा.

सुनील वर्मा का कहना है कि 1 साल के कार्यकाल में बहुत से कार्य पूर्ण हुए हैं और जल्द ही कई भवनों को 1 वर्ष के पहले ही खोल दिया जाएगा. इसके अलावा राज्यसभा सांसद और पद्मश्री इलैयराजा शिवोहम की धुन पर 15 दिसंबर को विशेष आयोजन भी प्रस्तुत करेंगे. यह लाइव कॉन्सर्ट मंदिर प्रशासन की तरफ से 1 वर्ष लोकार्पण की पूर्ण होने के मौके पर विशेष आयोजन के तौर पर तैयार किया जाएगा. फिलहाल 1 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर विविध आयोजनों की रूपरेखा 10 दिसंबर तक फाइनल कर ली जाएगी.

यह भी पढे़ं: तमिल संगमम की अनोखी पाठशाला, बच्चे ले रहे काशी और कांची का ज्ञान

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की भव्यता हर दिन बढ़ती ही जा रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही वृद्धि इस बात का सबूत है कि विश्वनाथ धाम के निर्माण ने बनारस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. इन सबके बीच अब 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम को तैयार हुए 1 वर्ष पूरा हो जाएगा. 1 साल का जश्न बड़े ही शानदार तरीके से मनाई जाने की तैयारी भी की जा रही है. इसमें लोकार्पण के समय हुई सजावट की तर्ज पर विश्वनाथ धाम को सजावट की जाएगी.इस 1 वर्ष के सफर में विश्वनाथ धाम एक-एक करके कई सुविधाएं अपने श्रद्धालुओं तक पहुंचा रहा है. 1 साल पूरा होने के बाद भी श्रद्धालुओं को मिलने वाली सेवाएं जारी रहेंगी.

विश्वनाथ धाम के एक साल पूरा होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

दरअसल 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था. इस 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम को बने हुए 1 साल पूरा होने जा रहा है. इसे लेकर विविध आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है. इस बारे में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ सुनील वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की गई है. विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 2 दिनों तक किया जाएगा.

इसमें 13 तारीख को विश्वनाथ धाम की भव्य तरीके से सजावट की जाएगी और बिलकुल उसी तरह का एहसास होगा, जैसा लोकार्पण के समय था. पूरे परिसर को फूल मालाओं और बिजली की झालरों से सजाया जाएगा. इसके अलावा कई बड़े कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है जिनमें कैलाश खेर और मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज रघुवंशी के नाम शामिल हैं. यह कन्फर्मेशन के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा को भी आगे बढ़ाया जाएगा.

सुनील वर्मा का कहना है कि 1 साल के कार्यकाल में बहुत से कार्य पूर्ण हुए हैं और जल्द ही कई भवनों को 1 वर्ष के पहले ही खोल दिया जाएगा. इसके अलावा राज्यसभा सांसद और पद्मश्री इलैयराजा शिवोहम की धुन पर 15 दिसंबर को विशेष आयोजन भी प्रस्तुत करेंगे. यह लाइव कॉन्सर्ट मंदिर प्रशासन की तरफ से 1 वर्ष लोकार्पण की पूर्ण होने के मौके पर विशेष आयोजन के तौर पर तैयार किया जाएगा. फिलहाल 1 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर विविध आयोजनों की रूपरेखा 10 दिसंबर तक फाइनल कर ली जाएगी.

यह भी पढे़ं: तमिल संगमम की अनोखी पाठशाला, बच्चे ले रहे काशी और कांची का ज्ञान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.