वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निजीकरण के विरोध में 1 सितंबर से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के लोग शुक्रवार को पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बिजली कर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया. जहां बिजली कर्मियों ने क्षेत्राधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघ समिति के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ ‘निजीकरण बंद हो’ के नारे लगाएं. बता दें शुक्रवार से ज्ञापन दो अभियान के तहत बिजली कर्मचारी प्रदेशभर में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों व विधान सभा तथा विधान परिषद के सदस्यों को निजीकरण के विरोध में ज्ञापन देंगे. ज्ञापन दो अभियान आज से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा. बिजली कर्मियों ने वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर अभियान प्रारंभ किया.
हम लोग निजीकरण के विरोध में पिछले एक सितंबर से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में हम लोग ज्ञापन दो कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसके साथ आज हम लोगों ने वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने आए. लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा हमें रोक दिया गया. हमने अपना ज्ञापन सीओ को दे दिया.
-आरके वाही, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति सदस्य