वाराणसी: जिले के थाना भेलूपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर अपहृत सर्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहण करने वाले दो आरोपियों अष्टुनी तिवारी और हिरंजन मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा. इस संबंध में भेलूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.
अपहृत शख्स के भाई सुजीत सिंह ने पुलिस में तहरीर दी कि 29 दिसंबर को उनका भाई सर्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू जो कि (36) गिट्टी-बालू का काम करता है, वह शाम 6 बजे के आस-पास घर से निकला है और अभी तक वापस नहीं आया है. इस बात की आशंका है कि किसी ने मेरे भाई का अपहरण कर लिया है और उसे जान का खतरा है. अलग-अलग नंबरों से धमकी भी दी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर भेलूपुर द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया और अपहृत शख्स की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी आर्थिक अपराध शाखा को मिली बड़ी सफलता, 5 करोड़ लेकर फरार कम्पनी निदेशक गिरफ्तार
पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर आज यानि गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन, एक आरोपी राजन तिवारी भागने में सफल रहा. पुलिस इसकी तलाश कर रही है.
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बताया जमीन पर कब्जा और पैसे के लालच में मुन्नी देवी, राजन तिवारी, अश्वनी तिवारी, निरंजन मिश्रा ने मिलकर सर्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू का अपहरण किया था. जिसके लिए 50 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से राजन तिवारी ने अपने अकाउंट में भी मंगवाये थे. पुलिस इस संबंध में हर पहलू पर जांच कर रही है. 24 घंटे के अंदर व्यक्ति को छुड़ाने के लिए पुलिस ने जो कार्य किया उसके लिए वाराणसी कमिश्नर ने संयुक्त टीम के लिए 10 हजार रुपया इनाम की घोषणा भी की है.