वाराणसी: लॉकडाउन के बीच कामगारों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कड़ी धूप में पैदल चलना पड़ रहा है. ऐसे में सड़कों पर चल रहे कई प्रवासी मजदूर हादसे का शिकार भी हो रहे हैं. योगी सरकार के हस्तक्षेप के बाद अब कामगारों को थोड़ी राहत मिल रही है.
वाराणसी में नेशनल हाईवे-2 पर बाकायदा तंबू लगाए पुलिसकर्मी और एनडीआरएफ की टीम आने वाली सभी प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ इन प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है. प्रशासन के इस प्रयास से सैकड़ों किलोमीटर पैदल सफर तय कर चुके इन प्रवासी मजदूरों के आंखों में एक चमक थी.
क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के शासन के निर्देश पर ये व्यवस्था की गई है. पैदल और ट्रक पर बैठ कर घर जा रहे श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके घर पहुंचाया जा रहा है.