वाराणसी: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का एक सप्ताह में ईरानी गैंग पर यह दूसरा स्ट्राइक है. पुलिस ने मध्य प्रदेश निवासी अन्तर्राज्यीय ईरानी गैंग के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह पुलिसकर्मी बनकर चेकिंग के नाम पर लोगों को टप्पेबाजी का शिकार बनाते थे. वहीं, यह गिरोह कमिश्नरेट की कई घटनाओं में शामिक रहे हैं. साथ कई राज्यों में ईरानी गैंग के नेटवर्क के फैले होने की बात कही गई.
वहीं, इस संबंध में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि यह गिरोह Fake ID proof का इस्तेमाल कर होटलों में चेकिंग करता था. इतना ही नहीं बताया गया कि अब वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए कई राज्यों में टीम भेजकर फॉलोअप भी लिए जाएंगे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त SUV Maruti Ertiga को भी बरामद कर लिया है.
आगे बताया गया कि प्रदेश के सभी जनपदों के साथ ही देश के सभी राज्यों को इस गैंग्स का विवरण भेजा जा रहा है. ताकि यदि ये वहां वांछित हो तो इनके विस्तृत जाल के बारे में पता लगाया जा सके. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने जनपद वासियों से अपील की, कि सादे कपड़ों में कोई भी पुलिसवाला बनकर जेवर उतारने की बात कहता है तो सावधान हो जाएं. इससे पहले वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों ने बीते एक अप्रैल को इसी गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर 8 लाख की लूट की घटना का सफल अनावरण किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप