ETV Bharat / state

सोनभद्र में स्कूल से भागी छात्रा को वाराणसी पुलिस ने किया बरामद - मंडुवाडीह स्टेशन

वाराणसी पुलिस ने सोनभद्र के राबर्ट्सगंज इलाके में स्थिति एक विद्यालय से एक युवक के साथ भागी 11वीं की छात्रा को मंडुआडीह स्टेशन के पास से बरामद किया है. वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन से दोनों शिवगंगा ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

मंडुवाडीह पुलिस स्टेशन
मंडुवाडीह पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:16 AM IST

वाराणसी: सोनभद्र के राबर्ट्सगंज स्थित एक विद्यालय की 11वीं की छात्रा को एक युवक बहला कर अपने साथ ले जा रहा था. वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन से दोनों शिवगंगा ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में थे. तभी मंडुवाडीह पुलिस को जब उन पर शक हुआ और उन्हें रोक कर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया.


पुलिस ने बताया
मंडुवाडीह पुलिस के उपनिरीक्षक लवकुश यादव अपने साथियों के साथ गस्त पर थे. इस दौरान एक किशोरी और युवक के साथ एफसीआई तिराहे के पास घूमते हुए नजर आए. किशोरी स्कूल ड्रेस में थी, इसलिए पुलिस को शक हुआ और उन्हें रोककर पूछताछ करने लगी. पुलिस को उन दोनों से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्हें थाने ले आई. इन लोगों के पास से शिवगंगा एक्सप्रेस के टिकट और आधारकार्ड भी मिले हैं. साथ ही किशोर और युवक के परिजनों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है.


युवक ने बताया कि वह छात्रा से प्रेम करता है
मंडुवाडीह पुलिस ने सोनभद्र के बरकरा गांव का रहने वाला युवक और राबर्ट्सगंज के एक विद्यालय की 11वीं की छात्रा को बुधवार को स्कूल से भगा कर मंडुवाडीह स्टेशन ले आया. यहां से वह दोनों शिवगंगा ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में थे, कि मंडुवाडीह पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने दोनों से पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि वह छात्रा से प्रेम करता है और उसे लेकर दिल्ली जा रहा था.

वाराणसी: सोनभद्र के राबर्ट्सगंज स्थित एक विद्यालय की 11वीं की छात्रा को एक युवक बहला कर अपने साथ ले जा रहा था. वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन से दोनों शिवगंगा ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में थे. तभी मंडुवाडीह पुलिस को जब उन पर शक हुआ और उन्हें रोक कर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया.


पुलिस ने बताया
मंडुवाडीह पुलिस के उपनिरीक्षक लवकुश यादव अपने साथियों के साथ गस्त पर थे. इस दौरान एक किशोरी और युवक के साथ एफसीआई तिराहे के पास घूमते हुए नजर आए. किशोरी स्कूल ड्रेस में थी, इसलिए पुलिस को शक हुआ और उन्हें रोककर पूछताछ करने लगी. पुलिस को उन दोनों से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्हें थाने ले आई. इन लोगों के पास से शिवगंगा एक्सप्रेस के टिकट और आधारकार्ड भी मिले हैं. साथ ही किशोर और युवक के परिजनों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है.


युवक ने बताया कि वह छात्रा से प्रेम करता है
मंडुवाडीह पुलिस ने सोनभद्र के बरकरा गांव का रहने वाला युवक और राबर्ट्सगंज के एक विद्यालय की 11वीं की छात्रा को बुधवार को स्कूल से भगा कर मंडुवाडीह स्टेशन ले आया. यहां से वह दोनों शिवगंगा ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में थे, कि मंडुवाडीह पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने दोनों से पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि वह छात्रा से प्रेम करता है और उसे लेकर दिल्ली जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.