ETV Bharat / state

वाराणसी: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी - etv bharat up news

गुलाबी मीनाकारी अपनी खूबसूरत कारीगरी से जहां पूरी दुनिया में धूम मचा रही है तो वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार भी साबित हो रही है. वाराणसी में सरकार की सामर्थ्य योजना के अंतर्गत महिलाओं को गुलाबी मीनाकारी का हुनर सिखाया जा रहा है. जिससे गुलाबी मीनाकारी से दूर हो रहे शिल्पी अब प्रशिक्षण लेकर एक बार फिर से इस प्राचीन कला से जुड़े रहे हैं.

वाराणसी.
वाराणसी.
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:52 AM IST

वाराणसी: गुलाबी मीनाकारी अपनी खूबसूरत कारीगरी से जहां पूरी दुनिया में धूम मचा रही है तो वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार भी साबित हो रही है. सरकार की सामर्थ्य योजना के अंतर्गत महिलाओं को गुलाबी मीनाकारी का हुनर सिखाया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने विदेश यात्रा में खास मेहमानों को अपने संसदीय क्षेत्र में बनी गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों को उपहार स्वरूप देते हैं. जिससे इस उत्पाद की मांग देश और विदेशों में बढ़ती जा रही है. गुलाबी मीनाकारी से दूर हो रहे शिल्पी अब प्रशिक्षण लेकर एक बार फिर से इस प्राचीन कला से जुड़े रहे हैं.

समर्थ योजना के तहत महिलाएं सिख रही गुलाबी मीनाकारी का हुनर
जीआई उत्पाद और वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट में शामिल गुलाबी मीनाकारी की खूबसूरती की कायल पूरी दुनिया होती जा रही है. सहायक निदेशक हस्तशिल्प अब्दुल्ला ने बताया कि सरकार गुलाबी मीनाकारी का हुनर सिखाने के लिए समर्थ नाम से प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्होंने बताया कि समर्थ नाम से चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम 65 दिनों का होता है. जिसमें सरकार प्रशिक्षकों को 300 प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी देती है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी.

दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है महिलाओं की संख्या
सहायक निदेशक ने बताया कि 2 अक्टूबर 2021 से प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाएं शामिल हो रही हैं. अभी तक 60 महिलाएं प्रशिक्षण ले चुकी हैं. जिसमें सीधे तौर पर करीब 70 फीसदी महिला काम करके आत्मनिर्भर बन रही है. जबकि बाकी पार्ट टाइम करके खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता इसी बात से लगाई जा सकती है कि इसमें वेटिंग लिस्ट चल रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुख्ता बनाने के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस, वीडियोग्राफी कराई जाती है. जिसमें 80 फीसदी उपस्थिति आवश्यक है. टीम प्रशिक्षुओं का असेसमेंट करने के बाद पास करती है तभी प्रोत्साहन राशि और सर्टिफिकेट दिया जाता है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी.

सरकार की अपील का हो रहा है असर
प्रशिक्षण दे रहे नेशनल अवॉर्डी कुंज बिहारी ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने विदेशी मेहमानों को गुलाबी मीनाकारी का नायाब तोहफा जरूर देते हैं. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोगों से जीआई और ओडीओपी को उपहार स्वरूप देने की अपील करने से हस्तशिल्पियों के हुनर की मांग बढ़ी हैं और गुलाबी मीनाकारी को संजीवनी मिली है.

गुलाबी मीनाकारी.
गुलाबी मीनाकारी.

इसे भी पढे़ं- गुलाबी मीनाकारी से बदली अपनी किस्मत, अब यहां बजता है महिलाओं का डंका

वाराणसी: गुलाबी मीनाकारी अपनी खूबसूरत कारीगरी से जहां पूरी दुनिया में धूम मचा रही है तो वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार भी साबित हो रही है. सरकार की सामर्थ्य योजना के अंतर्गत महिलाओं को गुलाबी मीनाकारी का हुनर सिखाया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने विदेश यात्रा में खास मेहमानों को अपने संसदीय क्षेत्र में बनी गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों को उपहार स्वरूप देते हैं. जिससे इस उत्पाद की मांग देश और विदेशों में बढ़ती जा रही है. गुलाबी मीनाकारी से दूर हो रहे शिल्पी अब प्रशिक्षण लेकर एक बार फिर से इस प्राचीन कला से जुड़े रहे हैं.

समर्थ योजना के तहत महिलाएं सिख रही गुलाबी मीनाकारी का हुनर
जीआई उत्पाद और वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट में शामिल गुलाबी मीनाकारी की खूबसूरती की कायल पूरी दुनिया होती जा रही है. सहायक निदेशक हस्तशिल्प अब्दुल्ला ने बताया कि सरकार गुलाबी मीनाकारी का हुनर सिखाने के लिए समर्थ नाम से प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्होंने बताया कि समर्थ नाम से चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम 65 दिनों का होता है. जिसमें सरकार प्रशिक्षकों को 300 प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी देती है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी.

दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है महिलाओं की संख्या
सहायक निदेशक ने बताया कि 2 अक्टूबर 2021 से प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाएं शामिल हो रही हैं. अभी तक 60 महिलाएं प्रशिक्षण ले चुकी हैं. जिसमें सीधे तौर पर करीब 70 फीसदी महिला काम करके आत्मनिर्भर बन रही है. जबकि बाकी पार्ट टाइम करके खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता इसी बात से लगाई जा सकती है कि इसमें वेटिंग लिस्ट चल रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुख्ता बनाने के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस, वीडियोग्राफी कराई जाती है. जिसमें 80 फीसदी उपस्थिति आवश्यक है. टीम प्रशिक्षुओं का असेसमेंट करने के बाद पास करती है तभी प्रोत्साहन राशि और सर्टिफिकेट दिया जाता है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है गुलाबी मीनाकारी.

सरकार की अपील का हो रहा है असर
प्रशिक्षण दे रहे नेशनल अवॉर्डी कुंज बिहारी ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने विदेशी मेहमानों को गुलाबी मीनाकारी का नायाब तोहफा जरूर देते हैं. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोगों से जीआई और ओडीओपी को उपहार स्वरूप देने की अपील करने से हस्तशिल्पियों के हुनर की मांग बढ़ी हैं और गुलाबी मीनाकारी को संजीवनी मिली है.

गुलाबी मीनाकारी.
गुलाबी मीनाकारी.

इसे भी पढे़ं- गुलाबी मीनाकारी से बदली अपनी किस्मत, अब यहां बजता है महिलाओं का डंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.