ETV Bharat / state

दीवारें गंदी करने पर पड़ेगी दोहरी मार, जेब खाली करने के साथ जेल के भी होंगे दर्शन, ऐसे होगी पहचान

वाराणसी में जी20 समिट को लेकर लगातार स्वच्छता और शहर की सुंदरता पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए भारी भरकम राशि भी खर्च की जा रही है. इतना सब करने के बाद फिर से शहर की सुंदरता को कोई खराब न करे, इसके लिए नगर निगम ने एक नई कवायद शुरू की है, जो गंदगी करने वालों पर भारी पड़ने वाली है.

वाराणसी में गंदगी
वाराणसी में गंदगी
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 3:56 PM IST

जानकारी देते महापौर अशोक कुमार तिवारी.

वाराणसी: काशी की बदलती तस्वीर को और बेहतर दिखाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कहीं, शहर को साफ सुथरा और सुंदर दिखाने के लिए इसे एक ही रंग में रंगा जा रहा है. तो कहीं शानदार चित्रकारी करके थीम पर आधारित तस्वीरों के जरिए लोगों को सुंदरता और जागरूकता से रूबरू कराने का प्रयास जारी है, लेकिन इन सबके बीच लोग इन दिवारों को गंदा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.

हालात ये हैं कि जहां-तहां कॉलेज, स्कूल, इंस्टिट्यूट और प्राइवेट संस्थाओं के साथ ही ऑफर वाले पोस्टर-बैनर दीवारों पर चस्पा हैं. जिसको देखते हुए नगर निगम ने विशेष अभियान चलाया है. अब ऐसे लोग जो दीवारों को गंदा कर के शहर को बदसूरत करेंगे. उनको इसके खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

दरअसल, जी20 समिट को लेकर वाराणसी को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए जनवरी माह से ही बहुत सारे प्रयास शुरू कर दिए गए थे. लगातार जी20 की अलग-अलग बैठकों की वजह से शहर को सुंदरता पर खास ध्यान दिया गया. अलग-अलग इलाकों को अलग-अलग रंगों में रंग गया. तस्वीरों और शानदार पेंटिंग के जरिए शहर को सुंदर दिखने का प्रयास किए गए, जो लगातार जारी है. इसके लिए भारी-भरकम धनराशि भी खर्च की गई. लेकिन, बहुत से लोग शहर की इस सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं, दीवारों और पेंटिंग पर पोस्टर चश्मा करके उनकी सुंदरता खराब कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए नगर निगम ने उन्हें चिन्हित करने का काम कर रहा है.

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा, 'हम सेवक हैं और लोगों की सेवा करने के लिए चुने गए हैं. लेकिन, यह हर हाल में सुनिश्चित करना होगा कि शहर की सुंदरता और उसकी छवि खराब करने वालों को कोई छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि शहर को सुंदर दिखाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए शहर की दीवारों को गंदा कर रहे हैं. शहर के तमाम इलाकों में दीवारों पर पेंटिंग बनाने से लेकर म्यूरल आर्ट बनाने तक का काम किया गया है. लेकिन, लोग अपने प्रचार के चक्कर में इन पर पोस्टर चस्पा करके इन्हें गंदा कर रहे हैं. तमाम दीवारें ऐसी हैं, जो सुंदर दिखाई दे रही थी और उस पर फोटो पोस्टर लगाकर उसके पेंट को खराब किया जा चुका है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ एफआईआर करने की कार्रवाई शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि सारनाथ में तीन अलग-अलग संस्थाओं के ऊपर एफआईआर दर्ज करके उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अब अगर ऐसा कोई करता है, तो उस पर एफआईआर के साथ ही उस दीवार को साफ सुथरा करने और रीपेंट करने से लेकर उसको मेंटेन करने का पूरा खर्च भी वसूला जाएगा. इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता भी हो चुकी है. अब जो लोग भी शहर की दीवारों को गंदा करने का काम करेंगे. उनको यह बहुत भारी पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ेंः तो भारत सीरीज के नंबर नहीं देना चाह रहा परिवहन विभाग, यूपी में हुए नाम मात्र के रजिस्ट्रेशन

जानकारी देते महापौर अशोक कुमार तिवारी.

वाराणसी: काशी की बदलती तस्वीर को और बेहतर दिखाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कहीं, शहर को साफ सुथरा और सुंदर दिखाने के लिए इसे एक ही रंग में रंगा जा रहा है. तो कहीं शानदार चित्रकारी करके थीम पर आधारित तस्वीरों के जरिए लोगों को सुंदरता और जागरूकता से रूबरू कराने का प्रयास जारी है, लेकिन इन सबके बीच लोग इन दिवारों को गंदा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.

हालात ये हैं कि जहां-तहां कॉलेज, स्कूल, इंस्टिट्यूट और प्राइवेट संस्थाओं के साथ ही ऑफर वाले पोस्टर-बैनर दीवारों पर चस्पा हैं. जिसको देखते हुए नगर निगम ने विशेष अभियान चलाया है. अब ऐसे लोग जो दीवारों को गंदा कर के शहर को बदसूरत करेंगे. उनको इसके खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

दरअसल, जी20 समिट को लेकर वाराणसी को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए जनवरी माह से ही बहुत सारे प्रयास शुरू कर दिए गए थे. लगातार जी20 की अलग-अलग बैठकों की वजह से शहर को सुंदरता पर खास ध्यान दिया गया. अलग-अलग इलाकों को अलग-अलग रंगों में रंग गया. तस्वीरों और शानदार पेंटिंग के जरिए शहर को सुंदर दिखने का प्रयास किए गए, जो लगातार जारी है. इसके लिए भारी-भरकम धनराशि भी खर्च की गई. लेकिन, बहुत से लोग शहर की इस सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं, दीवारों और पेंटिंग पर पोस्टर चश्मा करके उनकी सुंदरता खराब कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए नगर निगम ने उन्हें चिन्हित करने का काम कर रहा है.

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा, 'हम सेवक हैं और लोगों की सेवा करने के लिए चुने गए हैं. लेकिन, यह हर हाल में सुनिश्चित करना होगा कि शहर की सुंदरता और उसकी छवि खराब करने वालों को कोई छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि शहर को सुंदर दिखाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए शहर की दीवारों को गंदा कर रहे हैं. शहर के तमाम इलाकों में दीवारों पर पेंटिंग बनाने से लेकर म्यूरल आर्ट बनाने तक का काम किया गया है. लेकिन, लोग अपने प्रचार के चक्कर में इन पर पोस्टर चस्पा करके इन्हें गंदा कर रहे हैं. तमाम दीवारें ऐसी हैं, जो सुंदर दिखाई दे रही थी और उस पर फोटो पोस्टर लगाकर उसके पेंट को खराब किया जा चुका है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ एफआईआर करने की कार्रवाई शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि सारनाथ में तीन अलग-अलग संस्थाओं के ऊपर एफआईआर दर्ज करके उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अब अगर ऐसा कोई करता है, तो उस पर एफआईआर के साथ ही उस दीवार को साफ सुथरा करने और रीपेंट करने से लेकर उसको मेंटेन करने का पूरा खर्च भी वसूला जाएगा. इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता भी हो चुकी है. अब जो लोग भी शहर की दीवारों को गंदा करने का काम करेंगे. उनको यह बहुत भारी पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ेंः तो भारत सीरीज के नंबर नहीं देना चाह रहा परिवहन विभाग, यूपी में हुए नाम मात्र के रजिस्ट्रेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.