ETV Bharat / state

बीजेपी ने शुरू किया 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान, जानिए क्यों भाजपाई जुटा रहे घर-घर से मिट्टी? - विपक्ष के इंडिया एलायंस

वाराणसी में बीजेपी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की. भाजपा कार्यकर्तायों ने हाथ में कलश लिए घर-घर जाकर मिट्टी ली और वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा लहराया. जानिए भाजपा कार्यकर्ता आखिर क्यों जुटा रहे हैं मिट्टी.

Etv Bharat
बीजेपी ने शुरू किया मेरी माटी मेरा देश अभियान
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 5:47 PM IST

वाराणसी: 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर हर राजनीतिक दल ने इस बार देश के नाम पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी की है. एक तरफ विपक्ष जहां इंडिया एलाइंस को बनाकर बीजेपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश कर रहा है. वहीं बीजेपी भी इसी मास्टर प्लान को आगे बढ़ते हुए देशभक्ति और जवानों के नाम पर लोगों को एकजुट करने में जुट गई है. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से ही मेरी माटी, मेरा देश अभियान के जरिए हुई है. जिसमें भाजपा के बड़े नेता बनारस के गलियों में घूम कर प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी और अक्षत से अमृत कलश तैयार करके वंदे मातरम का उद्घोष कर रहे हैं.

etv bharat
बीजेपी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की
वाराणसी में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत: वाराणसी के सभी 100 वार्डों में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हुई है. काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का समूह सिगरा स्थित शिवपुरवा वार्ड में पहुंचा. इस दौरान सभी ने प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी ली और अक्षत अमृत कलश में एकत्रित करते हुए भारत माता की जय और वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा लहराया. दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए और उन्हें नमन करने के लिए देश के प्रत्येक गांव और महानगर के प्रत्येक वार्ड से एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों के याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा.


इसे भी पढ़े-गोरखपुर में मेरी माटी, मेरा देश अभियान में शामिल हुए सीएम योगी, कही ये बातें

हर ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों का बनेगा स्मारकः दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) के जरिए हम भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं. दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के 103वें एपिसोड में की थी. इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे 'शिलाफलकम्' नाम दिया गया है. जिसपर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किया जायेगा.

हर घर की मिट्टी पहुंचेगी राजधानीः वहीं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के के तहत ग्राम पंचायत सचिवालय मुर्दहा, हरहुआ से अमृत कलश यात्रा की शुरुवात कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह की ने की. पर्यटन मंत्री ने कहा कि सीमा पर हमारे देश के जवान रक्षा कर रहे हैं, जिसकी बदौलत हम चैन की सांस ले रहे हैं. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री के निर्देशन में अपने देश के शहीद वीर जवानों को याद करने और उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रदर्शित करना है. देश के शहीद हमारे देश के प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न परिवारों से आकर देश की रक्षा में अपना जीवन अर्पित कर दिया. इसलिए प्रदेश और देश के हर भूभाग की माटी का संग्रह कर उसे देश की राजधानी तक पहुंचाया जायेगा.

यह भी पढ़े-वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी, फोन करने वाले ने कहा- शाम तक बदल दूंगा नक्शा

वाराणसी: 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर हर राजनीतिक दल ने इस बार देश के नाम पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी की है. एक तरफ विपक्ष जहां इंडिया एलाइंस को बनाकर बीजेपी के विजय रथ को रोकने की कोशिश कर रहा है. वहीं बीजेपी भी इसी मास्टर प्लान को आगे बढ़ते हुए देशभक्ति और जवानों के नाम पर लोगों को एकजुट करने में जुट गई है. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से ही मेरी माटी, मेरा देश अभियान के जरिए हुई है. जिसमें भाजपा के बड़े नेता बनारस के गलियों में घूम कर प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी और अक्षत से अमृत कलश तैयार करके वंदे मातरम का उद्घोष कर रहे हैं.

etv bharat
बीजेपी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की
वाराणसी में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत: वाराणसी के सभी 100 वार्डों में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हुई है. काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का समूह सिगरा स्थित शिवपुरवा वार्ड में पहुंचा. इस दौरान सभी ने प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी ली और अक्षत अमृत कलश में एकत्रित करते हुए भारत माता की जय और वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा लहराया. दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए और उन्हें नमन करने के लिए देश के प्रत्येक गांव और महानगर के प्रत्येक वार्ड से एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों के याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा.


इसे भी पढ़े-गोरखपुर में मेरी माटी, मेरा देश अभियान में शामिल हुए सीएम योगी, कही ये बातें

हर ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों का बनेगा स्मारकः दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) के जरिए हम भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं. दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के 103वें एपिसोड में की थी. इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे 'शिलाफलकम्' नाम दिया गया है. जिसपर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किया जायेगा.

हर घर की मिट्टी पहुंचेगी राजधानीः वहीं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के के तहत ग्राम पंचायत सचिवालय मुर्दहा, हरहुआ से अमृत कलश यात्रा की शुरुवात कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह की ने की. पर्यटन मंत्री ने कहा कि सीमा पर हमारे देश के जवान रक्षा कर रहे हैं, जिसकी बदौलत हम चैन की सांस ले रहे हैं. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री के निर्देशन में अपने देश के शहीद वीर जवानों को याद करने और उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रदर्शित करना है. देश के शहीद हमारे देश के प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न परिवारों से आकर देश की रक्षा में अपना जीवन अर्पित कर दिया. इसलिए प्रदेश और देश के हर भूभाग की माटी का संग्रह कर उसे देश की राजधानी तक पहुंचाया जायेगा.

यह भी पढ़े-वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी, फोन करने वाले ने कहा- शाम तक बदल दूंगा नक्शा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.