ETV Bharat / state

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की रैंकिंग में वाराणसी दूसरे स्थान पर - एनआरएलएम की रैंकिंग रिपोर्ट

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रदेश स्तर पर जारी रैंकिंग में वाराणसी दूसरे स्थान पर है. वाराणसी को 72.27 फीसद अंक मिला है. पहली बार वाराणसी टॉप टेन में स्थान बना सका है.

वाराणसी दूसरे स्थान पर
वाराणसी दूसरे स्थान पर
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:30 PM IST

वाराणसी: एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) द्वारा जारी रैंकिंग में वाराणसी कुल 72.27 फीसद अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर है, जबकि 72.80 फीसद अंक हासिल कर ललितपुर जिला शीर्ष स्थान पर है. इससे पूर्व वाराणसी 14वें स्थान पर था. पहली बार वाराणसी ने टॉप टेन में जगह बनाई है.

सेवापुरी इलाके का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मिशन के अंतर्गत सेवापुरी ब्लॉक में बेहतरीन कार्य किया गया है. एनआरएलएम की रैंकिंग में वाराणसी को दूसरा स्थान दिलाने में सेवापुरी ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस ब्लॉक को नीति आयोग ने प्रस्तावित मॉडल ब्लॉक बनाया है. इस ब्लॉक में महिलाओं का समूह न सिर्फ सेवापुरी ब्लॉक, बल्कि अन्य ब्लॉकों की भी जिम्मेदारी संभाले है. इन महिलाओं ने ब्लॉक के लगभग 12 से अधिक राशन की दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी भी संभाली है.

कैसे तय होती है रैंकिंग
एनआरएलएम के उपायुक्त करुणाकर अदीब के अनुसार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में सक्रिय समूहों की संख्या, राशन वितरण, सामुदायिक शौचालयों की देखरेख, बिजली बिल का सहभागिता में बिलिंग, समूहों की संख्या और पुष्टाहार तैयार करने जैसे आदि क्षेत्र में किए गए कार्यों के आधार पर मिशन की रैंकिंग तैयार की जाती है.

जानिए पूर्वांचल के इन जिलों की रैंकिंग
पूर्वांचल में चंदौली जिला टॉप टेन में शामिल न होने के बाद भी 63.41 प्राप्त कर 14वें स्थान पर है, जबकि सोनभद्र कुल 62.73 फीसद अंक प्राप्त कर 15वें स्थान पर है. इसके अलावा मिर्जापुर 59.45 फीसद अंक के साथ 21वें स्थान, बलिया 52.07 फीसद अंक के साथ 41वें स्थान, मऊ 47.35 फीसद अंक के साथ 49वें स्थान, आजमगढ़ 42.73 फीसद अंक के साथ 59वें स्थान, जौनपुर 39.66 फीसद अंक के साथ 62वें स्थान और गाजीपुर 28.80 फीसद अंक प्राप्त कर 73वें स्थान पर है.

वाराणसी: एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) द्वारा जारी रैंकिंग में वाराणसी कुल 72.27 फीसद अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर है, जबकि 72.80 फीसद अंक हासिल कर ललितपुर जिला शीर्ष स्थान पर है. इससे पूर्व वाराणसी 14वें स्थान पर था. पहली बार वाराणसी ने टॉप टेन में जगह बनाई है.

सेवापुरी इलाके का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मिशन के अंतर्गत सेवापुरी ब्लॉक में बेहतरीन कार्य किया गया है. एनआरएलएम की रैंकिंग में वाराणसी को दूसरा स्थान दिलाने में सेवापुरी ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस ब्लॉक को नीति आयोग ने प्रस्तावित मॉडल ब्लॉक बनाया है. इस ब्लॉक में महिलाओं का समूह न सिर्फ सेवापुरी ब्लॉक, बल्कि अन्य ब्लॉकों की भी जिम्मेदारी संभाले है. इन महिलाओं ने ब्लॉक के लगभग 12 से अधिक राशन की दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी भी संभाली है.

कैसे तय होती है रैंकिंग
एनआरएलएम के उपायुक्त करुणाकर अदीब के अनुसार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में सक्रिय समूहों की संख्या, राशन वितरण, सामुदायिक शौचालयों की देखरेख, बिजली बिल का सहभागिता में बिलिंग, समूहों की संख्या और पुष्टाहार तैयार करने जैसे आदि क्षेत्र में किए गए कार्यों के आधार पर मिशन की रैंकिंग तैयार की जाती है.

जानिए पूर्वांचल के इन जिलों की रैंकिंग
पूर्वांचल में चंदौली जिला टॉप टेन में शामिल न होने के बाद भी 63.41 प्राप्त कर 14वें स्थान पर है, जबकि सोनभद्र कुल 62.73 फीसद अंक प्राप्त कर 15वें स्थान पर है. इसके अलावा मिर्जापुर 59.45 फीसद अंक के साथ 21वें स्थान, बलिया 52.07 फीसद अंक के साथ 41वें स्थान, मऊ 47.35 फीसद अंक के साथ 49वें स्थान, आजमगढ़ 42.73 फीसद अंक के साथ 59वें स्थान, जौनपुर 39.66 फीसद अंक के साथ 62वें स्थान और गाजीपुर 28.80 फीसद अंक प्राप्त कर 73वें स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.