वाराणसी : वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में कक्षा तीन की छात्रा के साथ सफाई कर्मी द्वारा दुष्कर्म किया जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न पार्टियों के लोग निजी स्कूल के प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए सिगरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ बच्ची से रेप मामले में पेशी के लिए कचहरी पहुंचे आरोपी सफाईकर्मी की अधिवक्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी. कोर्ट रूम के बाहर वकीलों ने लात-घूंसों से ही आरोपी सफाईकर्मी को पीट दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरह वकीलों से छुड़ाकर आरोपी को अपने साथ लेकर गए.
दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है. टीम सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. घटना के बाद डीसीपी वरुणा जोन, एसीपी चेतगंज और फॉरेंसिक लैब की टीम ने स्कूल में जाकर मौके का मुआयना भी किया है.
दरअसल, शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा थाना इलाके के एक निजी स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी की मदद से मुख्य आरोपी सफाई कर्मी अजय कुमार उर्फ सिकू को गिरफ्तार किया था. वहीं, शनिवार को विद्यालय प्रशासन द्वारा 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली प्रोग्राम मनाया जा रहा है. इससे क्षुब्ध सामाजिक संस्था से जुड़े लोग आक्रोषित हो गए. लोग प्रोग्राम को बन्द कराने की मांग कर रहे हैं. साथ ही स्कूल प्रशासन पर मामले का दबाने का आरोप लगा रहे हैं.
धरना दे रहे अमन यादव ने कहा की सुरक्षा के नाम पर विद्यालय प्रशासन द्वारा लाखों रुपये लिए जाते हैं, पर बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया. इसमें विद्यालय प्रशासन भी दोषी है, उस पर भी कार्रवाई की जाए. इसके विरोध में हम नौजवान साथी धरने पर बैठकर डीएम से मांग करते हैं, कि तत्काल गोल्डन जुबली प्रोग्राम बंद कराया जाए.
वंदना रघुवंशी ने बताया कि स्कूल में कक्षा 3 की मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया. अब विद्यालय प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है. घटना के दिन पीड़ित छात्रा को फर्स्ट मेडिसिन करके घर के लिए भेज दिया गया था. घटना की जानकारी जब मां को हुई तो उन्होंने पुलिस को बताया, जिसके बाद पूरा मामला सामने में आया. वहीं, शनिवार को विद्यालय प्रशासन के लोग गोल्डन जुबली मनाने का कार्य कर रहे हैं. हमारी मांग है कि गोल्डन जुबली प्रोग्राम तुरंत बंद कराया जाए. विद्यालय प्रशासन पर भी कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढे़ं- वसीम रिजवी का चैलेंज: अगर ओवैसी मेरी किताब पढ़ लेंगे तो अपनी दाढ़ी कटवाकर इस्लाम धर्म से मुंह फेर लेंगे
धरना में भाजपा जिलामंत्री शत्रुघ्न सिंह सनी, वंदना रघुवंशी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष संपूर्णानंद पांडेय, कुंवर विक्रम सिंह चौहान, अमन यादव महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी, कृष्ण चंद्र गुप्ता छात्र संघ संकाय अध्यक्ष काशी विद्यापीठ, साहू, सोनी, धरना पर बैठे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप