वाराणसी : बनारस आने वाले सैलानियों को गंगा स्नान करने के अलावा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन बेहद भाता है, लेकिन दर्शन पूजन से पहले गंगा स्नान के बाद कई बार सैलानियों के सामने गंगा घाट पर कपड़े बदलने की बड़ी दिक्कत पेश आती है. अब बनारस आने वाले सैलानियों को गंगा की लहरों पर ही फ्लोटिंग चेंजिंग रूम उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसकी तैयारियों को पिछले दिनों पूरा करने के बाद काम शुरू हो चुका है और माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीने में ही वाराणसी के गंगा घाटों के किनारे गंगा की लहरों पर ही फ्लोटिंग चेंजिंग रूम उपलब्ध होगा. जहां महिलाओं और पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम की अलग-अलग व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी.
गंगा में स्नान करने के बाद कपड़े बदलने के लिए उचित स्थान न होने से श्रद्धालु काफी परेशान होते हैं. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन ने बताया कि काशी में आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान जरूर करते हैं. उनकी सुविधा के लिए घाट पर गंगा में फ्लोटिंग जेटी बन रहा है, जिसमें लाकर की भी सुविधा होगी. फ्लोटिंग जेटी पर 15 महिला और 15 पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं जो 34 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा होगा. महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी का कहना है कि इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद श्रद्धालुओं को अब गंगा स्नान के बाद गीले कपड़ों में सीढ़ियों नहीं चढ़नी होगी. इससे उन्हें फिसल की समस्या से भी निजात मिलेगी. श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के बाद गंगा में तैरती फ्लोटिंग जेटी में ही कपडे़ बदल सकेंगे. जिसमें एक छोर पर महिलाओं और दूसरे छोर पर पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम है.
फिलहाल इस फ्लोटिंग चेंजिंग रूम को सुविधा के अनुसार ज्यादा भीड़ वाले घाटों पर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट भी किया जा सकेगा. फिलहाल शुरुआती दौर में इन्हें अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट पर लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ धाम के बाहर ललिता घाट पर भी इसे स्थापित करने की प्लानिंग चल रही है. इसकी सफलता के आधार पर अन्य घाटों पर भी इस सुविधा को शुरू करने की योजना पर कार्य किया जाएगा.