ETV Bharat / state

वाराणसी: ग्राम प्रधान का खेल मैदान पर कब्जा, DM ने कहा- दर्ज करो FIR

यूपी के वाराणसी जिले के पिंडारा तहसील पर सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने एक मामले में लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया. वहीं खेल के मैदान पर कब्जा करने के मामले में पूरबपुर के ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया.

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 12:30 AM IST

पिंडारा तहसील पर लोगों की समस्याएं सुनते जिलाधिकारी.
पिंडारा तहसील पर लोगों की समस्याएं सुनते जिलाधिकारी.

वाराणसी: सरकार की मंशा के अनुरूप संपूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की समस्याओं का निवारण करते हुए संबंधित दोषी लोगों पर कार्रवाई करने को लेकर जिलाधिकारी काफी एक्टिव दिखाई दिए. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस दौरान कई मामले का मौके पर निस्तारण कराया और अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए.

पिंडरा तहसील पर मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने एक मामले में लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया तो खेल के मैदान पर कब्जा करने के मामले में ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिया.

क्यों नहीं किया भू-माफियाओं को चिन्हित
पिण्डरा तहसील पर सुनवाई के दौरान जिलाधिकरी ने जमीन कब्जे की शिकायतों के मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सभी लेखपालों को 5-5 भू-माफिया चिन्हित करने की जिम्मेदारी दी गयी थी, उसका अनुपालन क्यों नहीं किया गया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से भूमि सम्बधी विवादों पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई के साथ निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर जो भी कब्जा करे उसे भू-माफिया में दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

ग्राम प्रधान ने किया खेल मैदान पर कब्जा
जिलाधिकारी ने पूरबपुर के ग्राम प्रधान मुन्नालाल द्वारा खेल के मैदान पर कब्जा करने की शिकायत पर एसडीएम पिंडारा को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पूरबपुर में खलिहान की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को खाली न कराने पर एसडीएम पिण्डरा को निर्देशित किया कि सम्बंधित लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए चार्जशीट देकर निलंबन की कार्रवाई की जाए. तीन दिन में अभियान चलाकर सभी कब्जे हटवाएं.

साइकिल स्टैंड व आरओ मशीन ठीक करने का दिया निर्देश
पिण्डरा बार के पदाधिकारियों द्वारा तहसील परिसर में पेयजल एवं साइकिल स्टैण्ड की व्यवस्था की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम को आरओ मशीन ठीक कराने और एक सप्ताह में साइकिल स्टैंड की व्यवस्था कराने, साफ-सफाई कराने और कोविड की जांच कराने का निर्देश दिया.

लेखपाल और कानूनगो को चार्जशीट देने का निर्देश
सुनवाई के दौरान अनुराधा देवी नरायनपुर तहसील ने शिकायत की कि इण्टरलाकिंग कार्य में विपक्षी मालती देवी द्वारा रुकावट डाली जा रही है. इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम से कार्यवाही कराने का निर्देश तहसीलदार व एसओ फूलपुर को दिया. बरनी, सुजानी और जगदीशपुर में वरासत के कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल और कानूनगो को चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया. पुरा रघुनाथपुर के शिव पूजन के विरासत के कार्य में लापरवाही करने पर संबंधित लेखपाल और कानूनगो को चार्जशीट देने का निर्देश दिया. वरासत के सभी मामलों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया.

वाराणसी: सरकार की मंशा के अनुरूप संपूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की समस्याओं का निवारण करते हुए संबंधित दोषी लोगों पर कार्रवाई करने को लेकर जिलाधिकारी काफी एक्टिव दिखाई दिए. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस दौरान कई मामले का मौके पर निस्तारण कराया और अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए.

पिंडरा तहसील पर मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने एक मामले में लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया तो खेल के मैदान पर कब्जा करने के मामले में ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिया.

क्यों नहीं किया भू-माफियाओं को चिन्हित
पिण्डरा तहसील पर सुनवाई के दौरान जिलाधिकरी ने जमीन कब्जे की शिकायतों के मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सभी लेखपालों को 5-5 भू-माफिया चिन्हित करने की जिम्मेदारी दी गयी थी, उसका अनुपालन क्यों नहीं किया गया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से भूमि सम्बधी विवादों पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई के साथ निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर जो भी कब्जा करे उसे भू-माफिया में दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

ग्राम प्रधान ने किया खेल मैदान पर कब्जा
जिलाधिकारी ने पूरबपुर के ग्राम प्रधान मुन्नालाल द्वारा खेल के मैदान पर कब्जा करने की शिकायत पर एसडीएम पिंडारा को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पूरबपुर में खलिहान की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को खाली न कराने पर एसडीएम पिण्डरा को निर्देशित किया कि सम्बंधित लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए चार्जशीट देकर निलंबन की कार्रवाई की जाए. तीन दिन में अभियान चलाकर सभी कब्जे हटवाएं.

साइकिल स्टैंड व आरओ मशीन ठीक करने का दिया निर्देश
पिण्डरा बार के पदाधिकारियों द्वारा तहसील परिसर में पेयजल एवं साइकिल स्टैण्ड की व्यवस्था की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम को आरओ मशीन ठीक कराने और एक सप्ताह में साइकिल स्टैंड की व्यवस्था कराने, साफ-सफाई कराने और कोविड की जांच कराने का निर्देश दिया.

लेखपाल और कानूनगो को चार्जशीट देने का निर्देश
सुनवाई के दौरान अनुराधा देवी नरायनपुर तहसील ने शिकायत की कि इण्टरलाकिंग कार्य में विपक्षी मालती देवी द्वारा रुकावट डाली जा रही है. इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम से कार्यवाही कराने का निर्देश तहसीलदार व एसओ फूलपुर को दिया. बरनी, सुजानी और जगदीशपुर में वरासत के कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल और कानूनगो को चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया. पुरा रघुनाथपुर के शिव पूजन के विरासत के कार्य में लापरवाही करने पर संबंधित लेखपाल और कानूनगो को चार्जशीट देने का निर्देश दिया. वरासत के सभी मामलों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.