बहराइच : यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के रमपुरवा बनकटी गांव निवासी कृष्णा नंदन की पुत्री सुंदरी (8) मां के साथ सो रही थी. रात में वह बेटी को लघुशंका करवाने घर के बाहर गई थी. इस बीच वहां पर टटिया के पास बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. तेंदुए ने बालिका के गले व सीने और कमर पर हमला कर जख्मी कर दिया. वहीं, मौके पर मौजूद मां विमला ने 2 मिनट तक संघर्ष कर मौत के मुंह से बालिका को बचा लिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. भीड़ को देख तेंदुआ खेत की ओर भाग गया. वहीं, तेंदुए ने एक अधेड़ को भी घायल कर दिया है.
बालिका को गंभीर हालत में उसकी मां और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट के न होने पर एंबुलेंस कर्मी ईएमटी मनमोहन और पायलट प्रेम किशोर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. इसके पश्चात घायल बालिका को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर किया गया.
इस दौरान मौके पर मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना उनके द्वारा वन विभाग को दी गई थी, लेकिन मौके पर कोई वनकर्मी नहीं पहुंचा है. इससे पहले भी तेंदुआ वहां पर बच्चों पर हमला कर चुका है और पालतू मवेशियों को भी निवाला बना चुका है लेकिन तेंदुए को अभी तक पकड़ा नहीं गया है.
चारा काटने गए अधेड़ पर किया हमलाः जनपद के ही मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर के रहने वाले 41 वर्षीय श्री चंद खेतों में जानवरों के लिए चारा काटने गए थे. इस दौरान तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया. उन्हें इलाज के लिए सीएससी मोतीपुर ले जाया गया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. घायल श्री चंद ने बताया कि वह जानवरों के लिए चारा काटने जंगल में गए हुए थे तभी पहले से घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें : बड़ा चालाक बाघ: फोटो-पैर के निशान मिल रहे लोकेशन नहीं, हथिनियां फेल, कॉबिंग टीम का जंगल में डेरा
यह भी पढ़ें : संभल-मुरादाबाद के बाद फिरोजाबाद में भी खुला 30 साल से बंद मंदिर, फिर से शुरू होगा पूजा-पाठ