वाराणसीः देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जनपद के सीएमओ कार्यालय का है, जहां परिसर में ही यूज्ड पीपीई किट, मास्क और ग्ल्ब्ज खुले में फेंक दिए जाते हैं. इसके अलावा सीएमओ परिसर में खासा गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है, जो खुलेआम संक्रमण को दावत दे रहा है.
सीएमओ परिसर में फैली हुई गंदगी और खुले में फेंकी हुई इस्तेमाल पीपीई किट को देखने के बाद स्वास्थ्य महकमे की पोल खुल गई है. परिसर में फैली गंदगी के सवाल पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हुआ. सीएमओ परिसर के एक कर्मचारी ने बताया कि कोरोना के सैंपल एकत्र करने वाली टीम द्वारा सैंपलिग करने के बाद पीपीई किट, ग्ल्ब्ज और एंटीजन किट आदि खुले में फेंक दिए जाते हैं.
वहीं इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने सीएमओ वी.बी.सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है, जिससे संबंधित कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटा गया है. साथ ही कर्मचारियों को पीपीई किट का तुरंत निस्तारण करने के लिए हिदायत भी दी गई है.
इसे पढ़ें- बलरामपुर पहुंचे ACS होम और ADG लॉ एंड ऑर्डर, परिजनों से की मुलाकात