वाराणसी: जनपद में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को देखते हुए नगर निगम द्वारा स्वच्छ काशी सुंदर काशी के तहत स्वच्छता बनाए रखने के लिए छह लोगों को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इनके सहयोग से नगर निगम द्वारा स्वच्छता की दिशा में एक साथ कार्य करने के लिए चलाई जा रही मुहिम को सफल बनाने के साथ ही काशीवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.
दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फावड़ा चलाकर काशी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. इसको लेकर अब बनारस में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को देखते हुए नगरीय जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और इस अभियान से जुड़ने के लिए छः प्रबुद्धजनों को वाराणसी नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- अभी तक नहीं बने हैं पीएम मातृ वंदना योजना का हिस्सा? इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन
वहीं, इन छः विभूतियों में शास्त्रीय संगीतज्ञ और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नू लाल मिश्र, शास्त्रीय संगीतज्ञ और पद्म भूषण से सम्मानित पंडित साजन मिश्र, चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक पद्मश्री डॉ. कमलाकर त्रिपाठी, अर्जुन अवार्डी ओलम्पियन ललित उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक अस्थाना और क्षयमुक्त काशी के संयोजक अनिल कुमार जैन शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप