वाराणसीः जनपद के लालपुर पाण्डेयपुर थाना की पुलिस टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर विभिन्न स्थानों पर आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 36 एटीएम कार्ड और 25 हजार रूपये नकद और घटना में प्रयुक्त तीन मोटर साइकिल बरामद की है.
बता दें, कि इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की गई. ये दोनों अपराधी सतेन्द्र कुमार और राहुल कुमार भोपालपुर उमरीकला थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के रहने वाले हैं. जिसमें आरोपियों ने बताया कि हमारे गैंग का लीडर कृष्णानन्द सिंह उर्फ विक्की सिंह ग्राम भोपालपुर उमरीकला, थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ का रहने वाला हैं. हम लोग एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्ति के पास खड़े होकर उसे अपनी बातो में उलझाने का काम करते हैं. इसके अलावा बाहरी व्यक्ति को एटीएम में प्रवेश से रोककर दूसरे का एटीएम धोखे से बदल लेते है. जहां एटीएम और पेट्रोल टंकी के माध्यम से रुपये निकालकर एक शहर से दूसरे शहर या प्रदेश में चले जाते हैं. यह सभी घटनाएं महाराष्ट्र तथा बिहार राज्यों में हम लोगों द्वारा कारित की गयी हैं.
यह भी पढ़ें-पत्नी की हत्या के आरोप में पति और उसका साथी गिरफ्तार
वहीं, शातिरों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर आनन्द कुमार चौरसिया, सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर अमित सिंह और हेडकांस्टेबल अखिलेश उपाध्याय ने मुख्य भूमिका निभाई. पुलिस ने अपराधियों सत्येन्द्र कुमार और राहुल कुमार को आजमगढ़ रोड अण्डर बाईपास पुल के पास से गिरफ्तार किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप