वाराणसी: शहर में बीते माह हुए वाहन चालक हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 2 अगस्त को एक पिकअप चोरी करने के बाद उसके चालक रामबाबू की हत्या कर चुनार जंगलों में फेंक दिया गया था. पुलिस को सूचना मिली कि दो अगस्त को चुराई गई पिकअप कछुआ की ओर ले जायी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दोनों हत्यारों को धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें :- वाराणसीः बड़ागांव में दुष्कर्म की खबर से सनसनी, दो आरोपी गिरफ्तार
हत्यारे गिरफ्तार
वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले यह गिरोह पिकअप चालक को किसी स्थान पर जाने को कहते हैं. उसके बाद जब चालक को किसी सुनसान जगह ले जाते हैं और वहां उसकी हत्या कर रफूचक्कर हो जाते हैं. फिर चुराई गई गाड़ियों को बिहार ले जाकर बेचने का प्रयास भी करते हैं.
मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत ही कछुआ बाजार के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान कई लूट की वारदातों का भी खुलासा किया.
मृतक चालक रामबाबू का पूरा परिवार इस घटना के बाद उजड़ सा गया है. इस तरीके की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है.