ETV Bharat / state

ट्रिपल 'पी' मॉडल से इस जिले में लड़ी जाएगी कोरोना के खिलाफ जंग

वाराणसी जिले में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) पर नियंत्रण पाने के लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं. इसी क्रम में अब यहां ट्रिपल पी मॉडल (Triple P Model) को लागू किया जा रहा है. पढ़ें ये खास रिपोर्ट...

varanasi latest news in hindi  triple p model  triple p model in varanasi  corona epidemic  corona epidemic in varansi  varanasi corona update  Triple P model implemented in Varanas  Triple P model implemented in Varanasi  ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी में ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश  कोरोना महामारी  कोरोना  वाराणसी कोरोना अपडेट  aarogya setu  आरोग्य सेतु एप  वाराणसी की ताजा खबर
वाराणसी में ट्रिपल पी मॉडल.
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 11:43 AM IST

वाराणसी: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की भयावहता को नियंत्रित करने के लिए सरकार और प्रशासन के द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए समय-समय पर तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी कमिश्नरेट के द्वारा नई पहल करते हुए P3 मॉडल को लागू किया जा रहा है, जिससे वाराणसी में कोरोनावायरस (Coronavirus in Varansi) के प्रवाह को रोका जा सके.

स्पेशल रिपोर्ट...

वाराणसी कमिश्नरेट की अनोखी पहल
कोरोना महामारी को नियंत्रण करने और लोगों को सतर्क रखने के उद्देश्य से वाराणसी कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) के द्वारा ट्रिपल पी मॉडल (Triple P Model) को शुरू किया गया है. इसके तहत पुलिस प्रशासन के द्वारा जहां एक ओर स्वयं पुलिसकर्मियों को महामारी से लड़ने के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर आमजन में भी जागरूकता फैलाने के लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं.

varanasi latest news in hindi  triple p model  triple p model in varanasi  corona epidemic  corona epidemic in varansi  varanasi corona update  Triple P model implemented in Varanas  Triple P model implemented in Varanasi  ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी में ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश  कोरोना महामारी  कोरोना  वाराणसी कोरोना अपडेट  aarogya setu  आरोग्य सेतु एप  वाराणसी की ताजा खबर
थर्मल स्क्रीनिंग.

क्या है ट्रिपल पी मॉडल
वाराणसी कमिश्नर ए. सतीश गणेश (Varanasi Commissioner A Satish Ganesh) ने बताया कि ट्रिपल पी में प्रिवेंशन (Prevention), प्रिकॉशन (Precaution) और पनिशमेंट (Punishment) को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि पहला P यानी कि प्रिवेंशन के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि वह इस महामारी से होने वाले भयावहता को समझ सके व किसी तरीके की कोई लापरवाही न करें. वहीं दूसरे P का मतलब प्रिकॉशन के तहत पुलिस कर्मियों व आमजन का टीकाकरण किया जा रहा है. साथ ही आम जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की कवायद की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि कोविड से बचने के लिए आमजन के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी इन सभी नियमों का पालन करना होगा.

varanasi latest news in hindi  triple p model  triple p model in varanasi  corona epidemic  corona epidemic in varansi  varanasi corona update  Triple P model implemented in Varanas  Triple P model implemented in Varanasi  ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी में ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश  कोरोना महामारी  कोरोना  वाराणसी कोरोना अपडेट  aarogya setu  आरोग्य सेतु एप  वाराणसी की ताजा खबर
कमिश्नर ए. सतीश गणेश.

इसे भी पढ़ें: महामारी की मार: मजबूरी में किताबें भूल बच्चों ने मजदूरी को बनाया साथी

कमिश्रर ने तीसरे P के बारे में बताया कि इसका तात्पर्य पनिशमेंट से है, क्योंकि बिना किसी पनिशमेंट के समाज में किसी नियम का पालन कराना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए किसी भी आमजन या पुलिसकर्मी के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा या किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बरती जाएगी तो उनके लिए जुर्माना व सजा का प्रावधान होगा, जिससे वह सजग रह सकें और इस महामारी से सुरक्षित रह सकें.

varanasi latest news in hindi  triple p model  triple p model in varanasi  corona epidemic  corona epidemic in varansi  varanasi corona update  Triple P model implemented in Varanas  Triple P model implemented in Varanasi  ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी में ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश  कोरोना महामारी  कोरोना  वाराणसी कोरोना अपडेट  aarogya setu  आरोग्य सेतु एप  वाराणसी की ताजा खबर
पुलिसकर्मियों को कोरोना से सुरक्षित रखने पर जोर.

ये है उद्देश्य

कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि इस मॉडल को लाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण के प्रवाह को नियंत्रित करना है. अभी कोरोना की दूसरी लहर समाप्त हुई है, लेकिन अभी भी इस जंग को हम पूरी तरीके से जीते नहीं हैं. अभी भी इसके भयावह रूप का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सतर्क व सुरक्षित रहने की आवश्यकता है.

वाराणसी: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की भयावहता को नियंत्रित करने के लिए सरकार और प्रशासन के द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए समय-समय पर तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी कमिश्नरेट के द्वारा नई पहल करते हुए P3 मॉडल को लागू किया जा रहा है, जिससे वाराणसी में कोरोनावायरस (Coronavirus in Varansi) के प्रवाह को रोका जा सके.

स्पेशल रिपोर्ट...

वाराणसी कमिश्नरेट की अनोखी पहल
कोरोना महामारी को नियंत्रण करने और लोगों को सतर्क रखने के उद्देश्य से वाराणसी कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate) के द्वारा ट्रिपल पी मॉडल (Triple P Model) को शुरू किया गया है. इसके तहत पुलिस प्रशासन के द्वारा जहां एक ओर स्वयं पुलिसकर्मियों को महामारी से लड़ने के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर आमजन में भी जागरूकता फैलाने के लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं.

varanasi latest news in hindi  triple p model  triple p model in varanasi  corona epidemic  corona epidemic in varansi  varanasi corona update  Triple P model implemented in Varanas  Triple P model implemented in Varanasi  ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी में ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश  कोरोना महामारी  कोरोना  वाराणसी कोरोना अपडेट  aarogya setu  आरोग्य सेतु एप  वाराणसी की ताजा खबर
थर्मल स्क्रीनिंग.

क्या है ट्रिपल पी मॉडल
वाराणसी कमिश्नर ए. सतीश गणेश (Varanasi Commissioner A Satish Ganesh) ने बताया कि ट्रिपल पी में प्रिवेंशन (Prevention), प्रिकॉशन (Precaution) और पनिशमेंट (Punishment) को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि पहला P यानी कि प्रिवेंशन के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि वह इस महामारी से होने वाले भयावहता को समझ सके व किसी तरीके की कोई लापरवाही न करें. वहीं दूसरे P का मतलब प्रिकॉशन के तहत पुलिस कर्मियों व आमजन का टीकाकरण किया जा रहा है. साथ ही आम जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की कवायद की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि कोविड से बचने के लिए आमजन के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी इन सभी नियमों का पालन करना होगा.

varanasi latest news in hindi  triple p model  triple p model in varanasi  corona epidemic  corona epidemic in varansi  varanasi corona update  Triple P model implemented in Varanas  Triple P model implemented in Varanasi  ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी में ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश  कोरोना महामारी  कोरोना  वाराणसी कोरोना अपडेट  aarogya setu  आरोग्य सेतु एप  वाराणसी की ताजा खबर
कमिश्नर ए. सतीश गणेश.

इसे भी पढ़ें: महामारी की मार: मजबूरी में किताबें भूल बच्चों ने मजदूरी को बनाया साथी

कमिश्रर ने तीसरे P के बारे में बताया कि इसका तात्पर्य पनिशमेंट से है, क्योंकि बिना किसी पनिशमेंट के समाज में किसी नियम का पालन कराना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए किसी भी आमजन या पुलिसकर्मी के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा या किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बरती जाएगी तो उनके लिए जुर्माना व सजा का प्रावधान होगा, जिससे वह सजग रह सकें और इस महामारी से सुरक्षित रह सकें.

varanasi latest news in hindi  triple p model  triple p model in varanasi  corona epidemic  corona epidemic in varansi  varanasi corona update  Triple P model implemented in Varanas  Triple P model implemented in Varanasi  ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी में ट्रिपल पी मॉडल  वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश  कोरोना महामारी  कोरोना  वाराणसी कोरोना अपडेट  aarogya setu  आरोग्य सेतु एप  वाराणसी की ताजा खबर
पुलिसकर्मियों को कोरोना से सुरक्षित रखने पर जोर.

ये है उद्देश्य

कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि इस मॉडल को लाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण के प्रवाह को नियंत्रित करना है. अभी कोरोना की दूसरी लहर समाप्त हुई है, लेकिन अभी भी इस जंग को हम पूरी तरीके से जीते नहीं हैं. अभी भी इसके भयावह रूप का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में सतर्क व सुरक्षित रहने की आवश्यकता है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.