वाराणसीः शिव नगरी काशी में वर्ष 2020 के पहले दिन हुई गंगा आरती में वैष्णो देवी हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया
गंगोत्री सेवा समिति की ओर से दशाश्वमेध घाट पर नित्य गंगा आरती आयोजित की जाती है. शनिवार को सादगी से मां गंगा की आरती शुरू हुई. इस मौके पर वैष्णों देवी हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.
गंगोत्री सेवा समिति सचिव दिनेश शंकर दूबे ने कहा कि संस्था की ओर से देवी धाम में मृतक आत्माओं के शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रखने के साथ विशेष प्रार्थना एवं शान्ति पाठ किया गया. घायलों के लिए विशेष गंगा आरती एवं दीपदान कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप