वाराणसी: गोवा से वाराणसी पहुंचे यूपी टूरिज्म फेरी क्रूज की सवारी के लिए अभी पर्यटकों को और इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि अभी इस क्रूज के संचालन में लगभग एक महीने का वक्त लग सकता है. इस क्रूज के संचालन का टेंडर जारी होगा, उसके बाद ही क्रूज का संचालन किया जाएगा. फिलहाल क्रूज के संचालन के लिए घाटों पर पर्याप्त व्यवस्था की जा चुकी है और प्रमुख घाटों पर जेटी भी तैयार किया गया है.
टेंडर मिलने के बाद तय होगा किराया
यूपी टूरिज्म फेरी क्रूज के सम्बंध में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटन विभाग क्रूज के संचालन को लेकर टेंडर जारी करेगा. जिस एजेंसी को यह टेंडर मिलेगा वह यात्रियों का किराया तय करेगी. उन्होंने बताया कि गंगा में इस क्रूज की रफ्तार 8-10 किमी प्रति घण्टे होगी.
संचालन से पहले काफी काम बाकी
बता दें कि क्रूज में बहुत से काम बाकी हैं. क्रूज के अंदर सजावट के साथ चेयर फिटिंग, एलईडी स्क्रीन और किचेन के सेट का काम करना अभी शेष है. क्रूज के भीतर काशी की संस्कृति को दर्शाने वाली कलाकृतियों की सजावट की जाएगी और एलईडी स्क्रीन में माध्यम से पर्यटकों को गुजरने वाले घाटों की जानकारी मिलेगी.