वाराणसी: भोजपुरी फिल्मों के गानों के बारे में सबसे पहले कुछ याद आता था तो वह था अश्लील शब्दों का इस्तेमाल. मगर आज भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ऐसी गायिकाएं हैं, जिन्होंने भोजपुरी को फिर से घर-घर पहुंचा दिया. इसके साथ ही उनके गाए गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं. व्रत-त्योहारों के लिए गाए उनके गाने तो पूर्वांचल, अवध, बिहार से लेकर हर भारतीय को पसंद आते हैं. आज हम आपको ऐसे नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने भोजपुरी को घरों में जगह दिलाई है. इतना ही नहीं कुछ प्लेबैक सिंगर भी लोगों को पसंद आ रही हैं.
शारदा सिन्हा को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करते पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शारदा सिन्हा- इसमें सबसे पहला नाम आता है शारदा सिन्हा का. शारदा सिन्हा को भोजपुरी की बेहतरीन गायिकाओं में से एक माना जाता है. आज के समय में उनके गाए व्रत-त्योहारों के लिए भोजपुरी गाने लोग बहुत मन से सुनते हैं. खासकर छठ व्रत के गाने खूब सुने जाते हैं. इसमें 'पहले पहिल छठ मईया' सबकी जुबान पर चढ़ा रहता है. शारदा सिन्हा ने भोजपुरी फिल्मों में भी गई गीतों को अपनी आवाज दी है. उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.अंतरा सिंह प्रियंका- भोजपुरी फिल्म जगत में अपने हुनर से अलग पहचान बनाने वालों में अंतरा सिंह प्रियंका का नाम भी शामिल है. अंतरा ने अपनी गायकी से लोगों के बीच अलग पहचान बना रखी है. 'सोना के सिकड़रीया' को उनके फैन्स ने टॉप लिस्ट में पहुंचा दिया है. इसके साथ ही अंतरा ने भोजपुरी फिल्मों में बहुत से हिट गाने दिए हैं. मालिनी अवस्थी- भोजपुरी गानों की बात हो और मालिनी अवस्थी का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. मालिनी को संगीत की दुनिया में काम करने के लिए पद्मश्री पुरस्कार दिया जा चुका है. उनके गाए हुए भोजपुरी फिल्मों के गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. इतना ही नहीं मालिनी अवस्थी के लोगगीत भी काफी पसंद किए जाते हैं. इनके गाए गानों पर कई बड़ी अभिनेत्रियों ने फिल्मों और अल्बम में अदाकारी की है.शिल्पी राज- भोजपुरी इंडस्ट्री पर इस समय सबसे ज्यादा किसी के गानों का खुमार चढ़ा है तो वो हैं शिल्पी राज. शिल्पी राज के गाए गाने आजकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होते हैं. शिल्पी के गाने करोड़ों में व्यूज लेकर आते हैं. भोजपुरी फिल्मों के कई गानों को शिल्पी ने अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही उनके गाने फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके गानों पर फैन्स रील्स भी बनाने से पीछे नहीं हटते.यह भी पढे़ं: वाराणसी का आनंद मंदिर, जिसने भोजपुरी सिनेमा को दोबारा जिंदा कर दिया
यह भी पढे़ं: भोजपुरी सिनेमा की वो हसीनाएं जो टीवी के पर्दे पर बिखेर रहीं जलवा, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश