वाराणसी: दीपावली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में घरों में साफ-सफाई और साज सज्जा जोर-शोर से चल रही है. घरों को सजाने के लिए झालरों का प्रचलन भी बढ़ा है. लिहाजा बाजारों में आकर्षक झालरों की भरमार है. हालांकि इस साल बाजार से चाइनीज झालरें गायब हैं, क्योंकि 15-16 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों की झड़प में भारतीय सेना के 20 सैनिकों की शहादत हुई थी. तभी से चीनी उत्पादों का देश में बहिष्कार किया जा रहा है. इसलिए लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोकल फॉर लोकल होने की बात कर रहे हैं.
वाराणसी में युवाओं ने तैयार की खास झालर
जिले के लंका थाना क्षेत्र निवासी तीन युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होकर सोलर झालर तैयार किया है. सागर, शिवम और रोहित ने अपने पॉकेट मनी से सोलर झालर का स्टार्टअप शुरू किया है. उन्होंने खुद ही ऐसा खास झालर विकसित किया है, जो सूर्य की रोशनी में चार्ज होता है. शाम होते ही ऑटोमेटिक जलता है. इसके लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है. इस सोलर झालर की एक और खासियत है और वह यह है कि यह पूरी तरह वाटर प्रूफ है.
पॉकेट मनी से शुरू किया कारोबार
सागर, शिवम और रोहित कहते हैं कि बिजली का इस्तेमाल न होने और इसमें कहीं भी तार का प्रयोग न किए जाने की वजह से करंट नहीं लग सकता. इनका सोलर झालर बैट्री से चलता है, जो सूरज की रोशनी में चार्ज होता है. इन युवाओं का यह भी कहना है कि अपनी पॉकेट मनी से इस छोटे व्यापार को प्रारंभ किया है, जिसमें यह खुद भी जॉब कर रहे हैं और दूसरों को रोजगार दे रहे हैं.
शिवम ने बताया जिस मूल्य पर बाजार में अन्य झालर उपलब्ध हैं. हम भी इस सोलर झालर को उसी मूल्य पर बेच रहे हैं. सोलर से चार्ज होने की वजह से करंट मारने जैसी संभावना से मुक्त है. इसीलिए लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.