वाराणसी: जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलकोहना क्षेत्र में हुई युवक धनंजय राय की हत्या मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों को सारनाथ थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सना हुआ एक गमछा भी बरामद किया है.
बकाया रुपयों के कारण हुई हत्या
सारनाथ थाने के सीओ अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि अभियुक्त राजेन्द्र पासी से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि करीब आठ माह पहले धनंजय राय से मुलाकात हुई थी. धनंजय सरकारी लोन,सरकारी योजना का लाभ दिलाने का काम करता था. आरोपी ने धनंजय राय से लोन दिलाने के लिये कहा तो धनंजय ने काम कराने के एवज में उससे 5 हजार रूपये लिये और उसका काम नहीं करवाया. आरोपी ने जब उससे कहा तो उसने अन्य कारण बताकर उससे 6 हजार 5 सौ रूपये लिया, लेकिन काम फिर भी नहीं करवाया. इसी प्रकार आरोपी के माध्यम से रवि जायसवाल, रामदुलार जायसवाल से लोन दिलाने के नाम पर धनंजय ने पैसा ले लिया, लेकिन काम नहीं किया. आरोपी ने जब उससे पैसे वापस करने या काम करवाने के लिये कहते तो वह आज कल का बहाना बनाकर टाल मटोल कर देता. आरोपी ने बताया कि अन्य लोगों का पैसा मेरे माध्यम से ही धनंजय राय को दिया गया था तो लोग मुझसे से ही पैसा मांग रहे थे.
ऐसी रची हत्या की पूरी कहानी
अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने रवि जायसवाल ,छोटेलाल चौधरी के साथ मिलकर धनंजय राय को ठिकाने लगाने का मन बना लिया. आरोपी ने बताया कि उसने रवि जायसवाल ,छोटे लाल चौधरी ने गोलगड्डा पर जाकर एक मुर्गा काटने वाला चाकू खरीदा. आरोपी ने बताया कि 8 मार्च की रात करीब 9 बजे धनंजय राय उसे पंचकोसी पर मिला. वह पहले से दारू पिया हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने उसे मौज मस्ती करने के नाम पर अपने ऑटो में बैठा लिया और उसको खूब दारू पिलाया. धनंजय राय जब दारू के नशे में बेसुध हो गया तो मौका पाकर पुराना पुल चौकी के पास आरोपी ने अपनी ऑटो खड़ी कर उसकी हत्या कर दी और शव वहीं फेंक कर चला गया.
घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
वहीं अभियुक्त राजेन्द्र पासी ने पुलिस को बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू अपने साथियों रवि जायसवाल और छोटे लाल चौधरी को ठिकाने लगाने के लिए दे दिया, जो पुराना पुल के नीचे झाड़ी में फेंक दिये थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
अभियुक्तों के पास से बरामदगी
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से मृतक धनंजय राय का एक पर्स , दो आधार कार्ड (मां और पत्नी),पैन कार्ड, सौ रूपये नगद, खून से सना हुआ एक गमछा, मृतक का हेलमेट, एक आलाकत्ल चाकू और घटना में प्रयुक्त आटो को बरामद किया है.