ETV Bharat / state

लखनऊ-गोरखपुर समेत 36 जिलों में तैनात होंगे एआरटीओ रोड सेफ्टी और 351 एएमवीआई, राज्यपाल ने दी स्वीकृति - TRANSPORT DEPARTMENT

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (साधारण वेतनमान) और सहायक मोटर यान निरीक्षक (एएमवीआई) के पदों का सृजन

एआरटीओ रोड सेफ्टी तैनाती को मंजूरी.
एआरटीओ रोड सेफ्टी तैनाती को मंजूरी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 10:53 PM IST

लखनऊः लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हादसों पर लगाम लगाने के लिए एआरटीओ रोड सेफ्टी की तैनाती सभी 75 जिलों में करने का फैसला लिया था. साथ ही तहसील स्तर पर अस्सिटेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का पद भी सृजित करने का निर्णय लिया था. इस निर्यण पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में एआरटीओ रोड सेफ्टी तैनात किए जाएंगे. साथ ही 351 एएमवीआई की भी तहसील स्तर पर तैनाती की जाएगी. इन पदों के सृजन के बाद अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सड़क हादसों पर नियंत्रण हो सकेगा.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (साधारण वेतनमान) और सहायक मोटर यान निरीक्षक (एएमवीआई) के पदों का सृजन किया है. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी तहसील, ग्राम पंचायत, ग्राम सभाओं के माध्यम से आम जनता को देने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 28 फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए अगर यह पद इसके पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त न कर दिए जाएं, सृजित करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 36 व सहायक मोटरयान निरीक्षक के 351 पदों की स्वीकृति हुई है. इससे सड़क सुरक्षा कार्य में तेजी आएगी और प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान रखता है, साथ ही प्रदेश में वाहनों की संख्या भी काफी अधिक है. इसी को ध्यान में रखते हुए अलग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और सहायक मोटर वाहन निरीक्षक की नियुक्ति की आवश्यकता महसूस की गई.

इन जिलों में तैनात होंगे एआरटीओ रोड सेफ्टीः लखनऊ, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, गाजियाबाद, उन्नाव, सीतापुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, कुशीनगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, मैनपुरी, जौनपुर, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, आजमगढ़, झांसी, अयोध्या, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोंडा, बस्ती, मिर्जापुर, चित्रकूट, रायबरेली, बदायूं, बिजनौर.

इसे भी पढ़ें- यूपी में परिवहन विभाग की कमाई घटी, अफसरों की सैलरी अटकी; टारगेट नहीं पूरा कर पाए 53 ARTO, हुआ एक्शन

लखनऊः लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हादसों पर लगाम लगाने के लिए एआरटीओ रोड सेफ्टी की तैनाती सभी 75 जिलों में करने का फैसला लिया था. साथ ही तहसील स्तर पर अस्सिटेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का पद भी सृजित करने का निर्णय लिया था. इस निर्यण पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में एआरटीओ रोड सेफ्टी तैनात किए जाएंगे. साथ ही 351 एएमवीआई की भी तहसील स्तर पर तैनाती की जाएगी. इन पदों के सृजन के बाद अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सड़क हादसों पर नियंत्रण हो सकेगा.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (साधारण वेतनमान) और सहायक मोटर यान निरीक्षक (एएमवीआई) के पदों का सृजन किया है. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी तहसील, ग्राम पंचायत, ग्राम सभाओं के माध्यम से आम जनता को देने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 28 फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए अगर यह पद इसके पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त न कर दिए जाएं, सृजित करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 36 व सहायक मोटरयान निरीक्षक के 351 पदों की स्वीकृति हुई है. इससे सड़क सुरक्षा कार्य में तेजी आएगी और प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान रखता है, साथ ही प्रदेश में वाहनों की संख्या भी काफी अधिक है. इसी को ध्यान में रखते हुए अलग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और सहायक मोटर वाहन निरीक्षक की नियुक्ति की आवश्यकता महसूस की गई.

इन जिलों में तैनात होंगे एआरटीओ रोड सेफ्टीः लखनऊ, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, गाजियाबाद, उन्नाव, सीतापुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, कुशीनगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, मैनपुरी, जौनपुर, कानपुर नगर, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, आजमगढ़, झांसी, अयोध्या, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोंडा, बस्ती, मिर्जापुर, चित्रकूट, रायबरेली, बदायूं, बिजनौर.

इसे भी पढ़ें- यूपी में परिवहन विभाग की कमाई घटी, अफसरों की सैलरी अटकी; टारगेट नहीं पूरा कर पाए 53 ARTO, हुआ एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.