वाराणसीः नए साल पर जहां नई व्यवस्था के तहत विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर धाम की सुरक्षा व्यवस्था भी नए पुलिसकर्मियों के हाथ में होगी. जी हां विश्वनाथ मंदिर में वर्तमान समय में ड्यूटी पर तैनात 104 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. रविवार की देर रात ज्वाइंट सीपी एजिलरसन ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है. जिसमें दरोगा, हेड कांस्टेबल समेत कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल भी स्थानांतरित है.
तत्काल रवाना होने के आदेशः बताते चलें कि, ज्वाइंट सीपी की ओर से जारी आदेश में सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से तत्काल रवाना करने का निर्देश दिया गया है.इसके बाद सभी पुलिसकर्मी रवानगी में जुट गए हैं.इन सभी के स्थान पर जल्द ही नए पुलिसकर्मी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे. वही अचानक हुए बदलाव से महकमें काफी चर्चा है. हालांकि इस बदलाव का कारण केवल समय पूरा होना बताया गया है.
नई व्यवस्था के तहत मिलेगा दर्शनार्थियों को दर्शनः इसी क्रम में इस बार नए साल पर विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को नई व्यवस्था के तहत दर्शन पूजन करने का अवसर मिलेगा. नए साल पर भीड़ के मद्देनजर विश्वनाथ मंदिर ने यह फैसला लिया है. उस दिन श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी की व्यवस्था भी पूरी तरीके से परिवर्तित रहेगी.पहली जनवरी को स्पर्श और सुगम दर्शन को बंद कर दिया गया है.
नए साल पर इन गेटों से मिलेगा प्रवेशः आम दिनों में जहां ढूंढीराज द्वारा और सरस्वती फ़ाटक से प्रवेश और निकास दोनों की व्यवस्था होती थी तो वही नए साल के दिन भर इन दोनों गेटों पर सिर्फ प्रवेश की व्यवस्था होगी. निकासी के लिए ढूंढीराज द्वारा से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को नंदू फरिया गली से निकाला जाएगा. सरस्वती फ़ाटक से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की कालिका गली से निकासी होगी. इसके साथ ही गंगा द्वार पर जिक जैक वाली बैरिकेड लगाई जाएगी. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व मंदिर की व्यवस्था के लिए विश्वनाथ मंदिर मार्ग में आसपास के क्षेत्र में कुल 45 पॉइंट बनाए गए हैं. जहां पर पुलिसकर्मी सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी को भी देखेंगे.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात 104 पुलिसकर्मी हटाए गए, आखिर क्या है वजह, जानिए - VARANASI NEWS
नए साल पर नए पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती. हटाए गए पुलिस कर्मियों में महिला सिपाही भी शामिल.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 30, 2024, 8:39 AM IST
वाराणसीः नए साल पर जहां नई व्यवस्था के तहत विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर धाम की सुरक्षा व्यवस्था भी नए पुलिसकर्मियों के हाथ में होगी. जी हां विश्वनाथ मंदिर में वर्तमान समय में ड्यूटी पर तैनात 104 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. रविवार की देर रात ज्वाइंट सीपी एजिलरसन ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है. जिसमें दरोगा, हेड कांस्टेबल समेत कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल भी स्थानांतरित है.
तत्काल रवाना होने के आदेशः बताते चलें कि, ज्वाइंट सीपी की ओर से जारी आदेश में सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से तत्काल रवाना करने का निर्देश दिया गया है.इसके बाद सभी पुलिसकर्मी रवानगी में जुट गए हैं.इन सभी के स्थान पर जल्द ही नए पुलिसकर्मी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे. वही अचानक हुए बदलाव से महकमें काफी चर्चा है. हालांकि इस बदलाव का कारण केवल समय पूरा होना बताया गया है.
नई व्यवस्था के तहत मिलेगा दर्शनार्थियों को दर्शनः इसी क्रम में इस बार नए साल पर विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को नई व्यवस्था के तहत दर्शन पूजन करने का अवसर मिलेगा. नए साल पर भीड़ के मद्देनजर विश्वनाथ मंदिर ने यह फैसला लिया है. उस दिन श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी की व्यवस्था भी पूरी तरीके से परिवर्तित रहेगी.पहली जनवरी को स्पर्श और सुगम दर्शन को बंद कर दिया गया है.
नए साल पर इन गेटों से मिलेगा प्रवेशः आम दिनों में जहां ढूंढीराज द्वारा और सरस्वती फ़ाटक से प्रवेश और निकास दोनों की व्यवस्था होती थी तो वही नए साल के दिन भर इन दोनों गेटों पर सिर्फ प्रवेश की व्यवस्था होगी. निकासी के लिए ढूंढीराज द्वारा से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को नंदू फरिया गली से निकाला जाएगा. सरस्वती फ़ाटक से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की कालिका गली से निकासी होगी. इसके साथ ही गंगा द्वार पर जिक जैक वाली बैरिकेड लगाई जाएगी. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व मंदिर की व्यवस्था के लिए विश्वनाथ मंदिर मार्ग में आसपास के क्षेत्र में कुल 45 पॉइंट बनाए गए हैं. जहां पर पुलिसकर्मी सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी को भी देखेंगे.