ETV Bharat / state

सेना भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में सेना भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसे हड़पने के मामले मे वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 5:27 PM IST

वाराणसी: कैंट थाने व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने सेना भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसे हड़पने के मामले मे वांछित अभियुक्त जय शंकर, चंदन कुमार व विकास मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 70 हजार रुपये, तीन मोबाइल और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक थाना कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त जय शंकर ,चंदन कुमार व विकास मौर्या को पॉवर हाउस मोड़ के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों अभियुक्त वाराणसी के रहने वाले हैं.

इस बारे में इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकान्त ने बताया कि बीती 24 मार्च को अंशु कुमार यादव निवासी ग्राम पोस्ट रेपुरा हल्दी जिला बलिया ने अभियुक्त जयशंकर द्वारा धोखा देकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. कैंट थाने में यह मामला दर्ज किया गया था.

गिरफ्तार अभियुक्त जयशंकर प्रसाद ने बताया है कि सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर बलिया जनपद के अंशु कुमार यादव से 1.70 लाख रुपये लिए थे और आपस में बांट लिए थे. उनके पास मूल डाक्यूमेंट्स भी मौजूद थे. इन्हें लौटाने के एवज में भी पैसा वसूलना था लेकिन पकड़े गए.

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सौरभ पाण्डेय, मनीष कुमार मिश्रा(क्राइम ब्रांच), सुधीर कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, विजय शंकर, प्रमोद व शंकर राम (क्राइम ब्रांच) मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर

वाराणसी: कैंट थाने व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने सेना भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसे हड़पने के मामले मे वांछित अभियुक्त जय शंकर, चंदन कुमार व विकास मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 70 हजार रुपये, तीन मोबाइल और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक थाना कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त जय शंकर ,चंदन कुमार व विकास मौर्या को पॉवर हाउस मोड़ के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों अभियुक्त वाराणसी के रहने वाले हैं.

इस बारे में इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकान्त ने बताया कि बीती 24 मार्च को अंशु कुमार यादव निवासी ग्राम पोस्ट रेपुरा हल्दी जिला बलिया ने अभियुक्त जयशंकर द्वारा धोखा देकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. कैंट थाने में यह मामला दर्ज किया गया था.

गिरफ्तार अभियुक्त जयशंकर प्रसाद ने बताया है कि सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर बलिया जनपद के अंशु कुमार यादव से 1.70 लाख रुपये लिए थे और आपस में बांट लिए थे. उनके पास मूल डाक्यूमेंट्स भी मौजूद थे. इन्हें लौटाने के एवज में भी पैसा वसूलना था लेकिन पकड़े गए.

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सौरभ पाण्डेय, मनीष कुमार मिश्रा(क्राइम ब्रांच), सुधीर कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, विजय शंकर, प्रमोद व शंकर राम (क्राइम ब्रांच) मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.