ETV Bharat / state

भोजपुरी सिनेमा की वो हसीनाएं जो टीवी के पर्दे पर बिखेर रहीं जलवा, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश - Akshara Singh

ऐसी कई भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) हैं, जो जिन्होंने टीवी और भोजपुरी सिनेमा दोनों में का किया है. वहीं, इसमें एक हसीना तो ऐसी है. जिसने टीवी में आने के बाद भोजपुरी सिनेमा को हमेशा के अलविदा कर दिया. आइए आज हम आपको उन भोजपुरी फिल्मों की हसीनाओं के बारे में बताते हैं. जो टेलीविजन शोज में अपने काम और अदाओं से फैन्स के होश उड़ा रही हैं.

भोजपुरी सिनेमा की हसीनाएं
भोजपुरी सिनेमा की हसीनाएं
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 6:41 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 8:09 PM IST

वाराणसी: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेसेस आए हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन के डेली शोप से की थी. इसमें से बड़ा नाम श्वेता तिवारी, हिना, वरुण सोबती जैसे सितारों का है. मगर क्या आपको पता है कि भोजपुरी फिल्मों की कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने टेलीविजन पर अपना जलवा दिखाया है. भोजपुरी सिनेमा में ऐसे कई नाम है, जिन्हें लोग सिर्फ बिहार या आसपास के क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोग बेहद पसंद करते हैं. श्वेता तिवारी से लेकर मोनालिसा और रश्मि देशाई तक कई ऐसी हिरोइन हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री दोनों में ही काम किया है. इन अभिनेत्रियों को जितना प्यार भोजपुरी सिनेमा में मिला. उससे कही ज्यादा लोग इन्हें टीवी सीरियल में पसंद करते हैं. इनके काम को दर्शकों ने खूब प्यार दिया.



इन हसीओं में सबसे पहला नाम श्वेता तिवारी का आता है. भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं श्वेता तिवारी आज भी अपने फिगर को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. श्वेता अभी भी टीवी इंडस्ट्री के साथ ओटीटी पर भी एक्टिव हैं.

इसी तरह अक्षरा सिंह टीवी सीरियल 'काला टीका' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद से भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर लगातार अपने आपको साबित कर रही हैं.


मोनालिसा को आज कौन नहीं जानता है. मोना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने भी टेलीविजन में काम किया. इसके साथ ही बिग बॉस और नच बलिए में भी मोनालिसा ने हिस्सा लिया था. बिग बॉस के बाद मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में काम करना बंद कर दिया. अब वह टीवी और फिल्मों में ही काम करती हैं. मोनलिसा नजर सीरियल में एक डायन का किरदार निभाया था. जो दर्शकों ने खूब पसंद किया था.



रश्मि देसाई तो आज सभी के बीच एक जाना पहचाना नाम हैं. रश्मि ने कलर्स के धारावाहिक उतरन में काम काम किया. उनका किरदार तपस्या ठाकुर काफी फेमस रहा. रश्मि की फिल्में भोजपुरी, हिंदी, असमी, बंगाली आदि भाषाओं में हैं. रश्मि देसाई कई भोजपुरी फिल्मों में बलमा बड़ा नादान, गजब भाइल रामा, कब होई गौना हमार आदि में काम कर चुकी हैं.



छवि पांडे को 'अनुपमा' के लिए जाना जाता है. उन्होंने भी अपने करियर में भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. छवि ने निरहुआ के साथ 'बिदेसिया' और 'राउड़ी पुलिस' फिल्म में काम किया है. छवि टीवी इंडस्ट्री में कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. जिसमें काल भैरव, एक बूंद इश्क, ये है आशिकी, सिलसिला प्यार का शामिल हैं.

आम्रपाली दुबे आज भोजपुरी इंड्रस्टी का एक जाना-माना नाम है. आम्रपाली एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पवन सिंह से लेकर निरहुआ समेत कई सेलेब्स के साथ काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी के साथ की थी. आम्रपाली पहली बार साल 2008 में ’सात फेरे’ नाम के टीवी शो में नजर आई थीं. लेकिन उन्हे पहचान सीरियल ’तेरे पलकों की छांव’ से मिली. जिसके बाद उन्हे भोजपुरी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. इसके बाद आम्रपाली ने साल 2014 में निरहुआ के साथ ’निरहुआ हिंदुस्तानी’ से डेब्यू किया था. यह फिल्म सुपरहिट रही और आम्रपाली रातों-रात स्टार बन गईं.

यह भी पढ़ें: अक्षरा को आंखें दिखाने का नहीं, जानिए भोजपुरिया स्टार अक्षरा सिंह ने किससे कहा?

यह भी पढ़ें: Actress Monalisa: जयपुरी गुलाबी सूट पहन मोनालिसा ने दिखाया पिंक लव, फैंस बोले सुपर

वाराणसी: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेसेस आए हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन के डेली शोप से की थी. इसमें से बड़ा नाम श्वेता तिवारी, हिना, वरुण सोबती जैसे सितारों का है. मगर क्या आपको पता है कि भोजपुरी फिल्मों की कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने टेलीविजन पर अपना जलवा दिखाया है. भोजपुरी सिनेमा में ऐसे कई नाम है, जिन्हें लोग सिर्फ बिहार या आसपास के क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोग बेहद पसंद करते हैं. श्वेता तिवारी से लेकर मोनालिसा और रश्मि देशाई तक कई ऐसी हिरोइन हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री दोनों में ही काम किया है. इन अभिनेत्रियों को जितना प्यार भोजपुरी सिनेमा में मिला. उससे कही ज्यादा लोग इन्हें टीवी सीरियल में पसंद करते हैं. इनके काम को दर्शकों ने खूब प्यार दिया.



इन हसीओं में सबसे पहला नाम श्वेता तिवारी का आता है. भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं श्वेता तिवारी आज भी अपने फिगर को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. श्वेता अभी भी टीवी इंडस्ट्री के साथ ओटीटी पर भी एक्टिव हैं.

इसी तरह अक्षरा सिंह टीवी सीरियल 'काला टीका' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद से भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर लगातार अपने आपको साबित कर रही हैं.


मोनालिसा को आज कौन नहीं जानता है. मोना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने भी टेलीविजन में काम किया. इसके साथ ही बिग बॉस और नच बलिए में भी मोनालिसा ने हिस्सा लिया था. बिग बॉस के बाद मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में काम करना बंद कर दिया. अब वह टीवी और फिल्मों में ही काम करती हैं. मोनलिसा नजर सीरियल में एक डायन का किरदार निभाया था. जो दर्शकों ने खूब पसंद किया था.



रश्मि देसाई तो आज सभी के बीच एक जाना पहचाना नाम हैं. रश्मि ने कलर्स के धारावाहिक उतरन में काम काम किया. उनका किरदार तपस्या ठाकुर काफी फेमस रहा. रश्मि की फिल्में भोजपुरी, हिंदी, असमी, बंगाली आदि भाषाओं में हैं. रश्मि देसाई कई भोजपुरी फिल्मों में बलमा बड़ा नादान, गजब भाइल रामा, कब होई गौना हमार आदि में काम कर चुकी हैं.



छवि पांडे को 'अनुपमा' के लिए जाना जाता है. उन्होंने भी अपने करियर में भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. छवि ने निरहुआ के साथ 'बिदेसिया' और 'राउड़ी पुलिस' फिल्म में काम किया है. छवि टीवी इंडस्ट्री में कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. जिसमें काल भैरव, एक बूंद इश्क, ये है आशिकी, सिलसिला प्यार का शामिल हैं.

आम्रपाली दुबे आज भोजपुरी इंड्रस्टी का एक जाना-माना नाम है. आम्रपाली एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पवन सिंह से लेकर निरहुआ समेत कई सेलेब्स के साथ काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी के साथ की थी. आम्रपाली पहली बार साल 2008 में ’सात फेरे’ नाम के टीवी शो में नजर आई थीं. लेकिन उन्हे पहचान सीरियल ’तेरे पलकों की छांव’ से मिली. जिसके बाद उन्हे भोजपुरी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. इसके बाद आम्रपाली ने साल 2014 में निरहुआ के साथ ’निरहुआ हिंदुस्तानी’ से डेब्यू किया था. यह फिल्म सुपरहिट रही और आम्रपाली रातों-रात स्टार बन गईं.

यह भी पढ़ें: अक्षरा को आंखें दिखाने का नहीं, जानिए भोजपुरिया स्टार अक्षरा सिंह ने किससे कहा?

यह भी पढ़ें: Actress Monalisa: जयपुरी गुलाबी सूट पहन मोनालिसा ने दिखाया पिंक लव, फैंस बोले सुपर

Last Updated : Sep 28, 2023, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.