मेरठ: जिले के थाना सरधना क्षेत्र में एक व्यक्ति से उधार लिए पैसे वापस मांगने पर उसकी हत्या कर दी गई. सरधना थाना पुलिस ने सिविल लाइन में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि 27 जनवरी को मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के भालसोना गांव में संजय के गन्ने के खेत में एक शव मिला था. उकी पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के शोरम गांव निवासी 45 वर्षीय मोहन के रूप में हुई. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे.
जांच में पता चला कि मोहन के गांव का ही रहने वाला अमित ने उससे 60 हजार रुपये लिये था. मोहन बार-बार पैसे मांग रहा था. इससे परेशान होकर अमित ने हत्या की योजना बनाई. वह मोहन को अपनी बाइक पर बिठाकर भालसोना गांव ले गया. वहां उसने मोहन को शराब पिलाई. नशे में धुत होने पर ईंट से उसका सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें - महाकुंभ में आई युवती की गला काटकर हत्या, बाथरूम में मिली लाश, कथित पति मौके से फरार - MURDER IN PRAYAGRAJ
शव को छिपाने के लिए अमित ने अपने बेटे पारस और दोस्त राजदीप को बुलाया. तीनों ने मिलकर शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, मोबाइल, कपड़े और ईंट बरामद की गई है.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रमसिंह ने ने बताया कि 60 हजार रुपयों की लेनदेन को लेकर हत्या की गई थी. इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पहले आरोपी का नाम अमित 50 वर्ष पुत्र ऋषिपाल दूसरा राजदीप 45 वर्ष पुत्र ऋषिपाल तीसरा पारस पुत्र 21 वर्ष अमित है. इन तीनों को जेल भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें - आजमगढ़ में अपहरण के बाद कारोबारी की हत्या; रुपयों के लेनदेन को लेकर था विवाद, FIR दर्ज - AZAMGARH NEWS