वाराणसी: जिले के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बनारस स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर के दो दानपात्रों का ताला तोड़कर रुपये गायब कर दिए. मौके पर सूचना पाकर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है.
![varanasi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-10-crime-dry-upc10158_28092020231633_2809f_1601315193_870.jpg)
![varanasi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-10-crime-dry-upc10158_28092020231633_2809f_1601315193_78.jpg)
मंदिर के पुजारी मनीष तिवारी ने बताया कि रविवार की रात माली राधे श्याम मंदिर में सोए थे. भोर में करीब 4:00 बजे के लगभग राधेश्याम स्नान करने के लिए मंदिर से बाहर गए और जब वापस लौटे तो देखा कि मंदिर के दक्षिण की तरफ का गेट खुला हुआ है. अंदर आकर देखा तो मंदिर के अंदर रखे दानपात्र का ताला टूटा पड़ा है औऱ इसमें रखे पैसे गायब थे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मंदिर के पुजारी की तहरीर पर जांच में जुट गई है. मंदिर के दानपात्र में कितने पैसे थे इस बात की जानकारी किसी को नहीं है, क्योंकि मंदिर का दानपात्र प्रतिदिन नहीं खोला जाता था.