वाराणसी: जिले के नगरीय क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए 10 नये गांवों को वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया जाएगा. इस प्रस्ताव को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके बाद नगरीय सीमा में शामिल होने वाले गांव की संख्या 79 से बढ़कर 89 हो जाएगी. इन 10 नये गांवों में तीन गांव आंशिक रूप से और सात गांव पूर्ण रूप से नगर निगम क्षेत्र में शामिल होंगे.
कौन-कौन से गांव नगर निगम क्षेत्र में होंगे शामिल
फिलहाल कमिश्नर स्तर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव में शहर से सटे लोहता गांव का नाम भी शामिल था. जिस पर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. जिन सात गांवों को नगर क्षेत्र में पूरी तरह शामिल किया जाएगा वो हैं, भिटारी, बैदौली, बनियापुर, भवानीपुर, पिसौर, दनियालपुर और लोहता. इसके अलावा मीरापुर बसही, लालपुर अनौला और नगवा को आंशिक रूप से नगर निगम में शामिल किया जाएगा. इन गांवों के बाकी हिस्से को पहले ही नगरीय क्षेत्र में शामिल किया जा चुका है.
भौगोलिक स्थिति के कारण पहले हुई थी दिक्कत
जिन गांवों के आंशिक भाग को पहले ही नगर निगम में शामिल किया जा चुका है. शेष हिस्से को अब शामिल किया जा रहा है. इनकी भौगोलिक बनावट को देखते हुए पहले इनको नगरी क्षेत्र में शामिल न करने की बात कही गई थी, लेकिन अब कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ये गांव भी नगरीय क्षेत्र में शामिल किए जा रहे हैं.