वाराणसी: जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना वार्ड में एक व्यक्ति की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. शव की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर एडिशनल डीसीपी वरुणा जोन मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. शव की शिनाख्त शिवपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी मनीष शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक टूरिस्ट टैक्सी ड्राइवर था. घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
शव के शरीर व गले पर निशान
पुलिस के अनुसार शव के शरीर और गले पर निशान है. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में बात करते हुए एडिशनल डीसीपी वरुणा जोन विनय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने एक लाश की सूचना दी थी, जिस पर यहां पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची है.
मृतक की शिनाख्त मनीष शर्मा निवासी पटेल नगर शिवपुर के रूप में हुई है. मृतक के शरीर और गले पर निशान है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.