वाराणसी: स्वामी अड़गड़ानंद रविवार को दोपहर में विशेष विमान द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया. उनके साथ उनके दो शिष्य भी दिल्ली गए हैं. दिल्ली से वे फरीदाबाद स्थित आश्रम जाएंगे और वहीं पर कुछ दिनों तक रहेंगे.
स्वामी अड़गड़ानंद पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. वाराणसी में स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज किया गया. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कुछ दिनों पूर्व उन्हें मिर्जापुर के सत्येषगढ़ स्थित आश्रम में भेजा गया. आश्रम में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते रविवार को दोपहर 12.45 बजे प्राइवेट विमान से स्वामी अड़गड़ानंद दिल्ली प्रस्थान किये.
काफी संख्या में पहुंचे थे भक्त
स्वामी अड़गड़ानंद के दिल्ली जाने की सूचना भक्तों को पहले ही मिल गई थी, जिसके चलते उनके पहुंचने से पूर्व ही काफी संख्या में उनके भक्त एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. भक्तों ने एयरपोर्ट पर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान भक्तों की भीड़ को काबू में करने के लिए सीआईएसएफ के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.