वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविधालय में डिपार्टमेंट ऑफ कमेस्ट्री के शोध छात्रों ने इस्टुमेन्ट चार्ज को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. छात्रों ने डिपार्टमेंट के मुख्य द्वार को बन्द कर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि 23 सितंबर 2017 को छेड़खानी के मामले को लेकर छात्राओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया था, जहां पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया था. ऐसे में 23 सितंबर 2019 से विश्वविद्यालय का माहौल गर्म है.
काशी हिन्दू विश्वविधालय में डिपार्टमेंट ऑफ कमेस्ट्री के करीब 50 की संख्या में छात्रों ने धरने प्रदर्शन किया. छात्रों ने हाथ में तख्ती लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे.
छात्रों ने बताया की वह जो भी इस्टुमेन्ट अपने प्रयोग में लाते हैं, उसका विश्वविद्यालय और डिपार्टमेंट के तरफ से शुल्क लिया जा रहा है. इसके पहले ऐसा कुछ भी नियम नहीं था. वहीं जब छात्रों ने इस विषय पर प्रो. डी सरन से बात करने का प्रयास किया तो उनको जूलोजी और फीजिक्श डिपार्टमेंट का नियम बताया जा रहा था.