वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र मच्छोदरी चौकी इलाके में मंगलवार रात सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर सख्ती बरतने पर मलिन बस्ती के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस घटना में चौकी प्रभारी समेत दो दारोगा और कई सिपाही घायल हो गये.
बता दें कि मच्छोदरी पुलिस बूथ के पास पुलिस द्वारा गरीबों असहाय लोगों के लिए भोजन वितरण किया जा रहा था. इस दौरान लोगोंं की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. जिसे देखते हुए पुलिस बार बार लोगों से आपस में दूरी बना कर खड़े होने की अपील कर रही थी. इस दौरान लोगों में पुलिस वालों से कहासुनी हो गयी. जिसके कुछ देर बाद दलित बस्ती से 50 की संख्या में एकजुट होकर लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें मच्छोदरी चौकी इंचार्ज राजकुमार, दारोगा मोहम्मद समशूल कमर, दीवान संजय राय समेत कई अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गये.
उग्र भीड़ ने पुलिस बूथ के पास खड़ी गाड़ियों और वहां मौजूद कुर्सी टेबल को तोड़ फोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे. फिलहाल पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश की जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के दौरान लोग उग्र हो गए और पुलिसवालों पर पथराव कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मियों को चोटें लगी है दो हमलावरों की गिरफ्तारी हो गई है अन्य की तलाश जारी है.
दिनेश कुमार सिंह,एस पी सिटी