वाराणसी: जिले में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. 2018 लोक सेवा आयोग परीक्षा में धांधली मामले में मुख्य आरोपी को 2019 में पकड़ लिया गया था. पूछताछ में आरोपी ने यह बताया था कि दो और लोग शामिल थे, जो 2018 से फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर जौनपुर के आयर से धांधली में शामिल दो आरोपियों को एसटीएफ ने धर दबोचा.
इन दोनों आरोपियों की तलाश में एसटीएफ काफी समय से थी. कई जगह पर छापेमारी भी की गई, लेकिन इन दोनों लोगों का पता नहीं चल रहा था. मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 2018 लोक सेवा आयोग परीक्षा में धांधली करने वाले जौनपुर स्थित एक बाजार में खड़े हैं. देरी न करते हुए एसटीएफ ने छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा है. अभी पूछताछ की जा रही है.