वाराणसी. प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने पिंडदान किया. प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मां गंगा के पावन जल में दूध चढ़ाकर गंगा पूजन किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मोक्षदायिनी मां गंगा से प्रार्थना की. इस दौरान किसानों ने हाथों में पोस्टर ले रखा था जिसमें लिखा था कि किसान अमर रहें, किसान अमर रहें.
यह भी पढ़ें : प्रियंका पर पुलिसिया कार्रवाई व लखीमपुर जाने से रोकने पर प्रदेशभर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
सपा कार्यकर्ता रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के मां गंगा के पावन तट पर विधिवत पिंडदान किया. आरोप लगाया कि लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या की गई है. इसे लेकर शहीद किसानों को यहां श्रद्धांजलि दी गई है. सरकार की यही नीति रही तो आने वाले वर्ष में हम उनका भी पिंडदान करेंगे. लोकतंत्र में लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए.